comscore

Samsung Galaxy F14 भारत में हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 50MP का कैमरा

Samsung Galaxy F14 भारत में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 680 चिप, 5000mAh बैटरी समेत कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसके बाजार में आने से Xiaomi, Vivo और Realme के फोन्स को टक्कर मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 02, 2024, 08:44 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy F14 को लॉन्च किया गया है
  • इस स्मार्टफोन की कीमत बजट रेंज में रखी गई है
  • इसमें 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy F14 ने भारतीय बाजार में एंट्री ले ली है। यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन है। इस डिवाइस में वर्चुअल रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे 1TB तक एक्सटेंड किया जा सकता है। इसमें 50MP का कैमरा और बढ़िया डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। आइए आर्टिकल में जानते हैं सैमसंग के नए मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…

Samsung Galaxy F14 Specifications

Samsung Galaxy F14 एंड्रॉइड 14 (Android 14) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 680 प्रोसेसर और Adreno 610 GPU दिया गया है। इसमें 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा, फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा भी मिलती है।

डिस्प्ले और कैमरा

सैमसंग का यह मोबाइल फोन 6.7 इंच के FHD+ Infinity-U LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोटो कैप्चर करने के लिए हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 50MP का मेन लेंस, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का सेंसर है। इसमें नाइट और पोट्रेट मोड जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी और कनेक्टिविटी

गैलेक्सी एफ 14 में 5000mAh की तगड़ी बैटरी है। इसको 25W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, डुअल सिम, VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, Beidou और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।

अन्य डिटेल

इस नए मोबाइल फोन में दमदार स्पीकर दिए गए हैं, जो बेहतर साउंड प्रोड्यूस करते हैं। इसकी डायमेंशन 168 x 78 x 9mm है। इस डिवाइस का वजन 194 ग्राम है।

Samsung Galaxy F14 की कीमत

कोरियन ब्रांड सैमसंग के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एफ14 को सिंगल 4GB और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 8999 रुपये है। इस डिवाइस को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

आखिर में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ने साल 2023 में सैमसंग गैलेक्सी एफ14 के 5जी मॉडल को पेश किया था। इस डिवाइस की कीमत 10,990 रुपये से शुरू होती है।