
Samsung ने पिछले महीने Samsung Galaxy S25 फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च किया था। अब कंपनी A-सीरीज में नया डिवाइस जोड़ने की तैयारी कर रही है। यह Samsung Galaxy A56 हो सकता है, जिसकी अब 360 डिग्री इमेज सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं। इनमें अपकमिंग स्मार्टफोन को देखा जा सकता है। साथ ही, इन लीक तस्वीरों से फोन के कलर ऑप्शन का भी पता चला है।
गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पॉपुलर लीकस्टर ईवान ब्लास (Evan Blass) ने अपने ट्विटर हैंडल पर 360 डिग्री इमेज शेयर की हैं। इन लीक तस्वीरों को देखें, तो Samsung Galaxy A56 फोन ग्राहकों के लिए ग्रे, पिंक, ब्लैक और ग्रीन कलर में अवेलेबल होगा। इस हैंडसेट के बैक में वर्टिकल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें तीन कैमरा लेंस हैं।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपकमिंग डिवाइस के फ्रंट में पंच होल कैमरा दिया गया है। इसका बैक-पैनल ग्लास का बना है। इसके राइट साइड में पावर व वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। इसके बेजल बहुत पतले हैं और इसमें AMOLED डिस्प्ले मिलेगा।
पिछली रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें, तो सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy A56 में 6.7 इंच का FHD+ रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में Exynos 1580 चिप के साथ-साथ 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दी जा सकती है।
बढ़िया फोटो क्लिक करने के लिए गैलेक्सी ए56 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का मेन, 12MP का अल्ट्रा और 5MP का मैक्रो सेंसर होगा, जबकि वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा दिया जाएगा।
कोरियन ब्रांड सैमसंग का यह मोबाइल फोन Android 15 बेस्ड One UI 7 पर काम करेगा। इस हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग से लैस होगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जाएंगे।
कंपनी की ओर से अभी तक फोन की लॉन्चिंग या कीमत को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि हैंडसेट को मार्च की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत भी मिड रेंज में तय की जा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language