31 Jul, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy A55 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, खास फीचर्स लीक

Samsung Galaxy A55 स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है। कुछ समय पहले फोन 3C वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था। अब इसे Geekbench पर स्पॉट किया गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: Dec 20, 2023, 10:23 AM IST

Samsung Galaxy A54 5G (6)

Story Highlights

  • Samsung Galaxy A55 स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
  • Geekbench लिस्टिंग में फोन के खास फीचर्स सामने आए हैं।
  • यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy A54 का सक्सेसर है।

Sasmung Galaxy A55 स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज के स्मार्टफोन्स को काफी पसंद किया जाता है। कंपनी इस सीरीज के तहत दमदार फीचर्स वाले एक से एक अच्छे फोन्स ऑफर करती है। अब सीरीज में जल्द एक नया नाम Samsung Galaxy A55 जुड़ने वाला है। इसे पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy A54 के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। पिछले कुछ समय से आ रही कई लीक रिपोर्ट्स में फोन की डिटेल सामने सामने आई है। रेंडर्स भी ऑनलाइन लीक हो गए हैं। अब इसे बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में अपकमिंग स्मार्टफोन की प्रोसेसर डिटेल सामने आई है। आइये, जानते हैं।

Samsung Galaxy A55 इस वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

Samsung Galaxy A55 को गीकबैंच बैंचमार्क डेटाबेस में SM-A556B मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। बैंटमार्क टेस्ट के सिंगल कोर राउंट में इस स्मार्टफोन को 1127 पॉइंट्स मिले हैं। वहीं, मल्टी-कोर राउंट में फोन ने 3090 पॉइंट हासिल किए हैं।

गीकबैंच लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफोन octa-core प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसकी मॉडल नंबर s5e8845 है। लिस्टिंग के अनुसार, हैंडसेट के प्रोसेसर में चार परफॉर्मेंस कोर और चार दक्षता कोर होते हैं। लिस्टिंग से इंटीग्रेटेड Xclipse 530 GPU की मौजूदगी का भी पता चलता है।

फोन के खास फीचर्स

बता दें कि स्मार्टफोन में Exynos 1480 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है, जो कि Galaxy A54 में दिए गए Exynos 1380 का सक्सेसर है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी कोई स्पेसिफिकेशन कन्फर्म नहीं किए गए हैं। सैमसंग ने अभी ऑफिशियल Exynos 1480 पेश नहीं किया है।

स्मार्टफोन के GPU परफॉर्मेंस में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सैमसंग, पहली बार गैलेक्सी A5x पर AMD Xclipse GPU का यूज करेगा। इससे पहले, ब्रांड ने गैलेक्सी ए54 और गैलेक्सी ए53 पर माली जीपीयू का यूज किया था।

TRENDING NOW

Geekbench लिस्टिंग में यह भी बताया गया है कि सैमसंग का यह अपकमिंग फोन में 8GB RAM मिलेगी। लिस्टिंग की मानें तो फोन Android 14 पर रन करेगा। इसके अलावा, फोन के फीचर्स की जानकारी अभी सामने नहीं है। उम्मीद है कि आगे आने वाले समय में कंपनी इससे संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है। फोन में अन्य कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language