Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 14, 2024, 10:40 AM (IST)
Samsung Galaxy A55 और Galaxy A35 को कुछ दिन पहले भारतीय बाजार में पेश किया गया था। दोनों A-सीरीज के नए मोबाइल फोन हैं। अब स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने दोनों स्मार्टफोन की कीमत की घोषणा कर दी है। दोनों फोन बिक्री के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। दोनों में AMOLED डिस्प्ले और 50MP का कैमरा मिलता है। इन दोनों डिवाइस में पावरफुल बैटरी दी गई है। इनसे मार्केट में वीवो, ओप्पो और शाओमी जैसी कंपनियों के हैंडसेट्स को कड़ी टक्कर मिलेगी। और पढें: Samsung Galaxy A सीरीज में लॉन्च होंगे नए स्मार्टफोन, डेट हुई कंफर्म
सैमसंग गैलेक्सी ए55 के 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये तय की गई है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 42,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल 45,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी ए35 के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 30,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल को 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। दोनों मोबाइल फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। और पढें: Samsung Galaxy A35 फोन के लॉन्च से पहले फीचर्स लीक, कीमत भी आई सामने
सैमसंग गैलेक्सी ए55 Android 14 बेस्ड Samsung One UI 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 6.6 इंच का एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ एचडीआर डस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें AMD Xclipse 530 GPU के साथ Exynos 1480 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। फोन में 256GB तक स्टोरेज और 12GB तक रैम दी गई है।
सैमसंग के नए स्मार्टफोन में 50MP का मेन सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
गैलेक्सी ए55 की बैटरी 5000mAh की है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
शानदार फोटो क्लिक करने के लिए सैमसंग ने अपने नए मोबाइल फोन Samsung Galaxy A35 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, नए स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है, जिसे 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ एचडीआर डिस्प्ले है, जिसका साइज 6.6 इंच और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन 2340 x 1080 पिक्सल रेजलूशन सपोर्ट करती है। इसमें Exynos 1380 चिपसेट और Mali-G68 MP5 GPU मिलता है।
A-सीरीज के नए स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, ग्लोनेस, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है। वहीं, यह डिवाइस फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर से लैस है।