23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy A54 के कई फीचर्स लीक, जल्द भारत में होगा लॉन्च

Samsung जल्द अपनी Galaxy A सीरीज के नए स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के अगले स्मार्टफोन Galaxy A54 5G के कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Feb 09, 2023, 11:26 AM IST

Samsung-Galaxy-A73-1

Story Highlights

  • Samsung Galaxy A54 5G के बारे में नई जानकारी सामने आई है।
  • सैमसंग का यह मिड बजट फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा।
  • फोन की डिजाइन और कैमरे फीचर्स में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

Samsung Galaxy A54 5G को कंपनी जल्द ग्लोबली लॉन्च कर सकती है। सैमसंग के इस मिड रेंज स्मार्टफोन की एक नई लीक सामने आई है, जिसमें फोन का RAM, स्टोरेज और कलर ऑप्शन रिवील हुआ है। पहले भी सैमसंग के इस फोन के बारे में जानकारियां सामने आ चुकी हैं। पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई कंपनी इस साल Galaxy A74 स्मार्टफोन लॉन्च नहीं करेगी। इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हुई Galaxy S23 सीरीज की तरह ही अपकमिंग Galaxy A सीरीज के इस फोन की डिजाइन में बड़ा अंतर देखने को मिलेगा।

सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में टिप्स्टर SnoopyTech ने जानकारी शेयर की है। इस स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन्स- Awesome White, Awesome Graphite, Awesome Lime और Awesome Violet में लॉन्च किया जाएगा। टिप्स्टर ने अपकमिंग फोन के स्टोरेज के बारे में भी डिटेल शेयर की है। यह फोन 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आ सकता है।

Samsung Galaxy A54 5G

सैमसंग के इस स्मार्टफोन के अब तक लीक हुए फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो FullHD+ रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। फोन के डिस्प्ले में 120Hz तक रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में Samsung का Exynos प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह फोन 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.0 के साथ लॉन्च हो सकता है।

TRENDING NOW

Samsung Galaxy A54 5G के कैमरे फीचर्स की बात करें तो फोन के बैक में तीन कैमरे दिए जा सकते हैं। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा, इसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिल सकता है। सैमसंग का यह फोन 5,100mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language