Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 18, 2025, 11:09 AM (IST)
Samsung Galaxy A26 पिछले काफी समय से लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन को कुछ दिन पहले BIS से लेकर TUV सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया। इस हैंडसेट की कई इमेज भी सामने आई। अब फोन का सपोर्ट लाइव हो गया है। इससे डिवाइस के मॉडल नंबर का पता चला है। और पढें: आ गया Samsung Galaxy A26 का नया मॉडल, जानें कीमत
GSMArena ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि सैमसंग इस समय A-सीरीज में Samsung Galaxy A26 को जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इस मोबाइल फोन का सपोर्ट पेज यूके, आयरलैंड और लैटिन अमेरिका में एक्टिव हो चुका है। इसका मॉडल नंबर SM-A266B/DS है। इससे संकेत मिल रहा है कि डिवाइस को जल्द भारत समेत कई देशों में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, पेज से फोन की कोई जानकारी नहीं मिली है। और पढें: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ आया SAMSUNG Galaxy A26 5G, Flipkart पर पाएं 2000 का Discount
हालियां लीक्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए26 में 6.64 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए अपकमिंग मोबाइल फोन में 6GB रैम के साथ Exynos 1280 चिपसेट दी जा सकती है। इसमें Android 15 पर काम करने वाला One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। इसकी डायमेंशन 164 x 77.5 x 7.7 mm है।
सैमसंग गैलेक्सी ए26 की भारत में कीमत 25 हजार से शुरू हो सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस डिवाइस की लॉन्चिंग और प्राइसिंग को लेकर कोई डिटेल नहीं दी गई है।
अंत में आपको बताते चलें कि सैमसंग ने कुछ दिन पहले बजट रेंज में सैमसंग गैलेक्सी एफ06 को लॉन्च किया था। इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है। टॉप फीचर्स पर नजर डालें, तो फोन में 800 Nits पीक ब्राइटनेस वाला एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। इसका साइज 6.7 इंच है। इस हैंडसेट में 128GB स्टोरेज, Dimensity 6300 प्रोसेसर और 6GB रैम मिलती है।
इस मोबाइल फोन में एंड्रॉइड 14 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस हैंडसेट में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।