comscore

Samsung Galaxy A26 5G फोन भारत में हुआ लॉन्च, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Samsung Galaxy A26 5G की इंडिया प्राइसिंग अनाउंस कर दी गई है। इसमें Exynos 1380 प्रोसेसर से लेकर 256GB तक स्टोरेज मिलती है। इसे मार्च की शुरुआत में पेश किया गया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 24, 2025, 12:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy A26 5G को इस महीने की शुरुआत में पेश किया गया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। टॉप फीचर्स की बात करें, तो स्मार्टफोन में Android 15 से लैस ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। हाई परफॉर्मेंस के लिए Exynos 1380 चिप दी गई है। इसके साथ 50MP का कैमरा और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। अच्छी बात यह है कि इसे 2TB तक बढ़ाया भी जा सकता है। news और पढें: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ आया SAMSUNG Galaxy A26 5G, Flipkart पर पाएं 2000 का Discount

Samsung Galaxy A26: स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी ए26 Android 15 बेस्ड Samsung One UI 7 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले है। इस पर Corning Gorilla Glass Victus+ लगा है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 1080×2340 पिक्सल है। news और पढें: Samsung Galaxy A56, Galaxy A36 और Galaxy A26 फोन 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें सभी खूबियां

स्मूथ वर्किंग के लिए स्मार्टफोन में Mali-G68 MP5 GPU के साथ Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

फोटो क्लिक करने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए Samsung Galaxy A26 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मेन लेंस, f/2.2 वाला 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी खींचने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.2 है।

बैटरी

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G SA / NSA, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.3, GPS + GLONASS, USB Type-C और NFC मिलता है। इसमें स्टीरियो स्पीकर भी हैं। इस हैंडसेट का वजन 200 ग्राम है।

कितनी है कीमत

मीडया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy A26 दो स्टोरेज ऑप्शन 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। इसके पहले मॉडल की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है, जबकि इसके टॉप मॉडल को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।