07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy A24 5G का सामने आया रेंडर, मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

Samsung जल्द ही Galaxy A24 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। इस फोन का रेंडर सामने आया है, जिसमें फोन की डिजाइन के साथ-साथ फीचर्स भी सामने आए हैं। यह हाल में लॉन्च हुए Galaxy A23 का अपग्रेड वर्जन होगा।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jan 23, 2023, 12:10 PM IST

Samsung Galaxy A34 5G
सांकेतिक फोटो। (Image: Samsung)

Story Highlights

  • Samsung Galaxy A24 के बारे में नई लीक सामने आई है।
  • इस फोन का रेंडर ऑनलाइन लीक हुआ है, जिसमें फोन की डिजाइन दिखी है।
  • यह पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुए Galaxy A23 का अपग्रेड मॉडल होगा।

Samsung Galaxy A23 5G को पिछले सप्ताह भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इस फोन के लॉन्च के साथ ही अपकमिंग Galaxy A24 का रेंडर सामने आया है। पिछले साल अगस्त में ग्लोबली लॉन्च हुए Galaxy A23 5G के इस अपग्रेड मॉडल की डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेगा। फोन के सामने आए रेंडर के मुताबिक, इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। वहीं, इसके फ्रंट पैनल में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में और भी कई नए बदलाव किए जा सकते हैं।

Galaxy A24 का रेंडर TheTechOutlook ने लीक किया है, जिसमें फोन के फ्रंट और बैक पैनल का डिजाइन देखा जा सकता है। इस फोन का ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल भी पिछले दिनों लॉन्च हुए Galaxy A14 5G की तरह ही है। सैमसंग के इस अपकमिंग फोन के साइड में इंटिग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। वहीं, सिम कार्ड स्लॉट बाईं ओर दिया गया है, जबकि वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाहिनी ओर दिया गया है।

इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- डार्क रेड, लाइट ग्रीन और सिल्वर में लाया जा सकता है। फोन के बैक में तीन कैमरे और एक LED फ्लैश लाइट दिया गया है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को 4G और 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung Galaxy A24 में मिलेंगे ये फीचर्स!

Samsung Galaxy A24 के सामने आए फीचर्स के मुताबिक, इस फोन में 6.4 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका 4G वेरिएंट MediaTek Helio G99 के साथ आ सकता है। इसमें 4GB RAM और 128GB तक स्टोरेज मिल सकता है। सैमसंग का यह फोन Androd 13 पर बेस्ड OneUI 5.0 के साथ लॉन्च होगा।

TRENDING NOW

फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा, जिसके साथ 5MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP या 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 5,000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language