25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy A24 जल्द होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और कैमरा

Samsung Galaxy A24 जल्द ही दस्तक दे सकता है। इसमें बैक पैनल पर 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। यह फोन 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जर मिलेगा।

Published By: Rohit Kumar

Published: Mar 20, 2023, 12:11 PM IST

Samsung Galaxy A24

Story Highlights

  • Samsung Galaxy A24 जल्द ही दस्तक दे सकता है। इसमें बैक पैनल पर 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। यह फोन 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जर मिलेगा।

Samsung जल्द ही Galaxy A Series का नया हैंडसेट लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। इसका नाम Samsung Galaxy A24 होगा। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कैमरा सेटअप आदि की जानकारी लीक हो गई है। यह एक 4G चिपसेट वाला फोन होगा। इस स्मार्टफोन को पहले तुर्की में लॉन्च किया जाएगा।

सैमसंग ने हाल ही में Samsung Galaxy A34 और A54 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। ये दोनों ही बेहतर हार्डवेयर और आकर्षक डिजाइन वाले स्मार्टफोन हैं। Galaxy A54 5G में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर है और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A24 के संभावित स्पेसिफिकेशन

ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही सैमसंग के इस अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। इस फोन में 6.5 इंच का FHD+ Super AMOLED इनफिनिटी वी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट्स 90Hz का है। यह एक 4G Smartphone है।

Samsung Galaxy A24 का प्रोसेसर और रैम

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में Octa-Core Snapdragon 680 6nm मोबाइल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें Adreno 610 GPU भी देखने को मिलेगा। ऐसे में स्मार्टफोन कई हैवी टास्क को स्मूद तरीके से हैंडल कर पाएगा। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 4GB Ram, 128GB इंटरनल स्टोरेज और इसमें 1TB का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।

Samsung Galaxy A24 कैमरा सेटअप

Samsung Galaxy A24 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कटआउट का इस्तेमाल किया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आएगा। इसमें LED Flash LED लाइट भी होगी। 5MP का सेकेंडरी कैमरा होगा और 2MP macro मिलेगा। इस अपकमिंग हैंडसेट में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

TRENDING NOW

बैटरी और अन्य फीचर्स

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 25W के फास्ट चार्जर के साथ दस्तक देगा। 195ग्राम वजनी फोन में 3.5mm का जैक, डॉल्बी एटमोस का सपोर्ट मिलेगा। इसमें ब्लूटूथ 5 और dual 4G VoLTE जैसे सपोर्ट हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language