08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy A05 तगड़े फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 10,000 रुपये से कम

Samsung Galaxy A05 भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है। इस की कीमत 10,000 रुपये से कम है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Nov 24, 2023, 09:42 PM IST

samsung-galaxy-a05

Story Highlights

  • Samsung Galaxy A05 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ है।
  • यह फोन 10,000 रुपये से कम कीमत में आता है।
  • इसमें 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा जैसे तगड़े फीचर्स मिलते हैं।

Samsung ने पिछले महीने Galaxy A05s को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस सीरीज के Galaxy Ao5 को भी भारतीय बाजार में उतार दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन को कुछ महीने पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। सैमसंग का यह नया बजट फोन 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन में 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा समेत अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह स्मार्टफोन साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Galaxy A04 का अपग्रेड मॉडल है। फोन का लुक और डिजाइन लगभग एक जैसा ही है।

मिलेंगे तगड़े फीचर्स

सैमसंग के इस बजट फोन में 6.7 इंच का Infinity U डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें HD+ रेजलूशन मिलता है। फोन में पावर बटन के साथ फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलेगा। हालांकि, इसमें सिक्योरिटी के लिए बायोमैट्रिक लॉक दिया गया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 6GB RAM और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की इंटरनल मेमोरी को बढ़ाने के लिए इसमें एक्सटेंडेड मेमोरी कार्ड का सपोर्ट भी मिलेगा।

Galaxy A05 में 5,000mAh बैटरी के साथ 25W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है।

TRENDING NOW

कितनी है कीमत?

इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 12,999 रुपये का मिलेगा। इसे ग्रीन, ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल केवल Croma और कंपनी की आधिकारिक ई-स्टोर से खरीद सकते हैं। जल्द ही, कंपनी इसे अन्य प्लेटफॉर्म पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराएगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language