comscore

Redmi Note 12 4G फोन 50MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 12 4G भारत में लॉन्च हो गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 685 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Mar 30, 2023, 02:38 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Qualcomm Snapdragon 685 प्रोसेसर से लैस है Redmi Note 12 4G फोन
  • फोन में मिलते हैं तीन कलर ऑप्शन
  • फोन की सेल 6 अप्रैल से शुरू होगी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi Note 12 4G स्मार्टफोन फाइनली आज 30 मार्च को भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 685 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Redmi Note 13 सीरीज लॉन्च से पहले सस्ता हुआ Redmi Note 12 4G फोन, जानें नई कीमत

Redmi Note 12 4G Price in India, Availability

कंपनी ने Redmi Note 12 4G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन के 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। बैंक ऑफर्स की बात करें, तो फोन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा, जिसके बाद 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Xiaomi यूजर्स एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन को 13,499 रुपये में खरीद सकेंगे। news और पढें: Redmi Note 12 4G फोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

वहीं, इसका एक 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 16,999 रूपये है। बैंक ऑफर के तहत फोन पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है, जिसके बाद इसे 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। एक्सचेंज ऑफर के बाद इसे 15,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। news और पढें: Redmi Note 12 4G पर शानदार ऑफर, Flipkart Sale में मिलेगा 1000 रुपये का डिस्काउंट

कंपनी ने इसी दौरान Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन का नया 8GB RAM और 256GB स्टोरेज भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 21,999 रुपये है। बैंक ऑफर के तहत फोन पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है, जिसके बाद इसे 20,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। एक्सचेंज ऑफर के बाद डीस 20,499 रुपये की हो जाएगी। सभी फोन की सेल 6 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Redmi Note 12 4G Specifications

6.67 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले
Snapdragon 685 प्रोसेसर
50MP कैमरा
5000mAh बैटरी
33W फास्ट चार्जिंग स्पीड

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्प्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स तक है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 685 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 12 4G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP का कैमरा मिलेगा।

यह फोन 5,000mAh की बैटरी और 33W USB Type C फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm ऑडियो जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है।