
Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन को पिछले महीने जनवरी महीने में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब कंपनी इस डिवाइस का 4G वर्जन लेकर आने की तैयारी में है। Redmi Note 12 4G फोन कुछ समय पहले IMEI database लिस्टिंग पर स्पॉट किया गया था। वहीं, अब लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि यह फोन एक-साथ कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है, जिसमें NBTC, TDRA, FCC और IMDA आदि शामिल है। नए सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से से फोन के मॉडल नंबर और मोनिकर की जानकारी कंफर्म हुई है।
Mysmartprice लिस्टिंग में जानकारी दी गई है कि Redmi Note 12 4G फोन कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। FCC सर्टिफिकेशन के मुताबिक, रेडमी नोट 12 4जी फोन का मॉडल नंबर 23021RAAEG है। इस लिस्टिंग के जरिए खुलासा होता है कि यह फोन MIUI 14 के साथ लॉन्च होगा।
वहीं, दूसरी ओर TDRA सर्टिफिकेशन से फोन का मोनिकर रेडमी नोट 12 कंफर्म होता है। फोन के नाम, मॉडल नंबर व सॉफ्टवेयर वर्जन के अलावा इन सर्टिफिकेशन के जरिए फोन से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी पर अब भी सस्पेंस बरकरार है।
पुरानी लीक की मानें, तो रेडमी नोट 12 4जी फोन Redmi Note 10 Pro का रिबैज्ड वर्जन हो सकता है। वहीं, अब FCC, TDRA और IMDA लिस्टिंग के जरिए संकेत मिलते हैं कि यह फोन जल्द ही ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे सकता है।
Redmi Note 12 5G फोन के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन octa-core Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा सेटअप में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language