comscore

Redmi K70 सीरीज 24GB RAM के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Redmi K70 सीरीज लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में Redmi K70 और Redmi K70 Pro फोन शामिल है। जानें फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Published By: Manisha | Published: Nov 29, 2023, 07:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Redmi K70 सीरीज हुई लॉन्च
  • सीरीज में शामिल है दो फोन
  • दोनों ही फोन में 24GB RAM मिलती है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi K70 सीरीज लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने Redmi K70 और Redmi K70 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। जैसे कि नाम से समझ आता है यह सीरीज Redmi K60 सीरीज का अपग्रेड वर्जन है। स्पेसिफिकेश की बात करें, तो दोनों ही फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, दोनों ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। रेडमी के70 फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जबकि प्रो वेरिएंट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स।

Redmi K70 specifications

Redmi K70 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का TCL C8 OLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2K है और रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 24GB RAM और 1TB स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है। साथ ही इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Redmi K70 Pro specifications

वहीं, Redmi K70 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में भी 6.67 इंच का TCL C8 OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का भी रेजलूशन 2K है और रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में भी 24GB RAM और 1TB स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके साथ ही इसमें 50MP का टेलीफोटो सेंसर 2x zoom के साथ आता है। वहीं, 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP कैमरा मिलता है। इस फोन की बैटरी भी 5000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Redmi K70 and K70 Pro pricing and availability

कीमत की बात करें, तो Redmi K7 फोन की शुरुआती कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,406 रुपये) है। इस फोन में कंपनी ने Black, Glacier Silver, Bamboo Moon Blue कलर ऑप्शन पेश किए हैं। प्रो वेरिएंट की बात करें, तो इसकी कीमत CNY 3,299 (लगभग 39,373 रुपये) से शुरू होती है।