
Xiaomi जल्द ही Redmi A1 का अपग्रेड वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस फोन को पिछले साल सितंबर में भारतीय बाजार में उतारा है। इसके नए वेरिएंट के फीचर्स भी पिछले साल लॉन्च हुए Redmi A1 की तरह ही हो सकते हैं। रेडमी का यह फोन खास तौर पर एंट्री बजट यूजर्स के लिए हैं, जो बेसिक फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड हो रहे हैं। पिछले साल लॉन्च हुए Redmi A1 के रीब्रांड वर्जन Poco C50 को इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया है। दोनों फोन के फीचर्स लगभग एक जैसे हैं और इनकी कीमत 6,499 रुपये से शुरु होती है।
Xiaomiui की रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी के एक नए बजट स्मार्टफोन को अमेरिकी सर्टिफिकेशन वेबसाइट FCC पर देखा गया है। इस अपकमिंग फोन का मॉडल नंबर 23026RN54G है। सर्टिफिकेशन साइट पर मिली जानकारी के मुताबिक, नए मॉडल में पिछले मॉडल Redmi A1 के मॉडल नंबर 220733SL के मुकाबले कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पिछले मॉडल में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया था। रेडमी का यह अपकमिंग बजट फोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर (MT6765X) के साथ लॉन्च हो सकता है।
अमेरिकी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर रेडमी के इस बजट स्मार्टफोन को Water कोडनेम दिया गया है, जिसमें Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं, पिछले मॉडल की तरह ही इसमें Go Edition ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। यह फोन MIUI V14 के साथ आएगा। इस अपकमिंग रेडमी के बजट फोन में और क्या बदलाव होंगे इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। आने वाले कुछ दिनों में इसके और फीचर्स सामने आ सकते हैं।
Redmi A1 को कंपनी ने एक ही स्टोरेज वेरिएंट 2GB RAM + 32GB में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 6,499 रुपये है। बाद में इसके स्टोरेज और RAM को अपग्रेड करके Redmi A1+ के नाम से लॉन्च किया गया। यह फोन 3GB RAM + 32GB में आता है, जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। ये दोनों ही फोन MediaTek Helio A22 प्रोसेसर डुअल रियर कैमरा और वाटर ड्रॉप नॉच जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। इसके बैक पैनल में लेदर टेक्सचर वाली फिनिशिंग मिलती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language