
Redmi भारत में इस सप्ताह एक नया और किफायती हैंडसेट लॉन्च करने जा रहा है। इस मोबाइल का नाम Redmi 12C होगा। कंपनी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि 30 मार्च को लॉन्च होगा। शाओमी का यह हैंडसेट इससे पहले भी कई देशों में लॉन्च कर चुका है और वहीं स्पेसिफिकेशन के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है। शाओमी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि रेडमी का यह फोन Amazon India पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Amazon India पर लिस्टेड माइक्रोसाइट पर कुछ स्पेसिफिकेशन को लिस्टेड किया गया है। इसके अलावा एक कीमत की भी जानकारी मिली है। आइए Redmi 12C की संभावित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Redmi 12C एक किफायती स्मार्टफोन है और यह अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। साथ ही यह एक किफायती स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम हो सकती है। इसमें MediaTek Helio G85 चिपसेट मिलेगा। बताते चलें कि इंडोनेशिया में यह फोन IDR 1,399,000 (करीब 7,600 रुपये) में लॉन्च किया है। वहीं चीन में इसे CNY 699 (लगभग 8,400 रुपये) में पेश किया है।
रेडमी के इस हैंडसेट को 4GB + 64GB/ 128GB और 6GB + 128GB स्टोरेज में पेश किया जाएगा। इस फोन में 5GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलेगा। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 1TB का सपोर्ट मिलेगा। यह हैंडसेट रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा, जो लॉक स्मार्टफोन को बायोमैट्रिक तरीके से अनलॉक करने की सुविधा देगा। हालांकि अभी कलर वेरिएंट की जानकारी नहीं दी गई है।
रेडमी के इस हैंडसेट में बैक पैनल पर बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेंसर मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और QVGA लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इस फोन में 6.71 इंच का LCD डिस्प्ले और 60Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इस फोन के बारे में अभी कई स्पेसिफिकेशन का ऐलान होना बाकी है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language