20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme P2 Pro 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, Flipkart पर होगी सेल

Realme P2 Pro 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Sep 04, 2024, 01:15 PM IST

Untitled design - 2024-09-04T131411.216

Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन Realme P1 Pro 5G का सक्सेसर होगा। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। इस माइक्रोसाइट के जरिए फोन के कई फीचर्स ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। यह फोन AMOLED डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि यह फोन 5 मिनट की चार्जिंग पर 1.5 घंटे तक की गेमिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा।

Realme India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 13 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर भी लाइव हो गई है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए कंफर्म होता है कि यह फोन खरीद के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स भी सामने आ चुके हैं।

फीचर्स

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए Realme P2 Pro 5G फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं। यह फोन कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इस फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। फोन के बैक पर ओवल शेप का कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जिसके चारों ओर गोल्डन रिंग मिलेगा।

TRENDING NOW

कैमरा मॉड्यूल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसके साथ LED फ्लैश मिलेगा। फोन का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही इसमें चार्जिंग के लिए 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह फोन 5 मिनट की चार्जिंग पर 1.5 घंटे तक की गेमिंग या फिर 24 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक या फिर 3.5 घंटे तक की मूवी स्ट्रीमिंग मिलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language