Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 06, 2023, 12:25 PM (IST)
Realme भारत में अप्रैल महीने में नया हैंडसेट लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन का नाम Realme Narzo N55 होगा। Amazon पर इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और टाइम का खुलासा हो गया है। लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह फोन 12 अप्रैल दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इस मोबाइल को लेकर कंपनी का दावा है कि यह स्लीक डिजाइन के साथ आएगा और दमदार फीचर्स के साथ आएगा। साथ ही इसमें यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा। और पढें: Amazon Deals: 10 हजार से कम में खरीदें 8GB RAM और 5000mAh बैटरी फोन
अमेजन पर एक माइक्रोसाइट तैयार की गई है, जिसमें मोबाइल को लिस्टेड किया गया है और आने वाले कुछ दिनों में इस हैंडसेट के फीचर्स की जानकारी को भी शेयर किया जाएगा। लिस्टेड फोटो से पता चलता है कि इसमें बैक पैनल पर डुअल टोन कलर का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इसमें बैक पैनल पर डुअल सर्कुलर कैमरा बंप का इस्तेमाल किया है, जो एक आकर्षक डिजाइन है। इस हैंडसेट को लेकर अब तक कई लीक्स भी सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में। और पढें: 64MP Camera phone under 13000 on Amazon: 64MP कैमरा वाले सस्ते स्मार्टफोन, मिल रहे ऑफर्स
रियलमी के इस हैंडसेट में मल्टीपल स्टोरेज और रैम के ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं, जिसमें बेस वेरिएंट 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट भी होगा। इसके अलावा टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 128GB storage के साथ आएगा। यह हैंडसेट प्राइम ब्लैक और प्राइम ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है। और पढें: Redmi, Realme, Samsung के फोन पर बंपर ऑफर, Amazon पर धांसू डील
Realme Narzo N55 के बॉटम पर 3.5mm पर हेडफोन जैक दिया गया है। इसमें USB Type-C पोर्ट भी मिलेगा। यह फोन रियर डुअल टोन फिनिश के साथ आता है। अभी इस स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन का सामना आना बाकी है। अभी इसको लेकर कुछ ऑफिशियल कंफर्मेशन भी आने बाकी हैं।
वहीं, रियलमी ने हाल ही में Realme C55 को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन में 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले है। इसमें MediaTek Helio G88 प्रोसेसर भी दिया है। यह हैंडसेट 8GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 33W USB Type C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।