
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 17, 2024, 03:00 PM (IST)
Realme Narzo 70x India Launch Date: Realme Narzo 70 Pro स्मार्टफोन को पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब इस सीरीज के तहत नए फोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म कर दी गई है। इस फोन का नाम Realme Narzo 70x है। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। इसके साथ फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट रियलमी इंडिया की साइट पर लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं। इस फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं भारत में कब लॉन्च होगा रियलमी का यह फोन। और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा
Realme India साइट पर Realme Narzo 70x की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। यह फोन भारत में 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। कंपनी ने इस फोन का टीजर पोस्टर शेयर किया गया है। जैसे कि हमने बताया इस फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए फोन के कई फीचर्स ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। साथ ही प्राइस रेंज की भी डिटेल्स रिवील कर दी गई है। इस फोन की कीमत भारत में 12000 रुपये से कम की होगी। और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
साइट की मानें, तो Realme Narzo 70x फोन 5000mAh बैटरी से लैस होगा। इसके साथ फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इस साइट के जरिए फोन की पहली झलक भी सामने आ चुकी है। रियलमी नार्जो 70एक्स फोन ब्लू कलर ऑप्शन में दस्तक देगा। लॉन्च के वक्त इस फोन को अन्य कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है, जिसकी जानकारी लॉन्च के दौरान रिवील की जाएगी। डिजाइन की बात करें, तो फोन के बैक पर Realme Narzo 70 Pro जैसा कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला है।
Realme Narzo 70 Pro फोन को पिछले महीने मार्च में 18,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। फीचर्स की बात करें, तो रियलमी के इस फोन में 6.67 इंच का full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा व 16MP कैमरा सेल्फी कैमरा मिलता है।