Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 02, 2024, 01:11 PM (IST)
Realme Narzo 70 Turbo 5G की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। यह स्मार्टफोन अगले हफ्ते भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है, जहां इसका मुकाबला Xiaomi, Vivo, Oppo और Samsung जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन्स से होगा। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे पतला डिवाइस होगा। इसमें MediaTek का दमदार प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा, हैडसेट में दमदार बैटरी, Amoled डिस्प्ले और बड़ी स्टोरेज मिलने वाली उम्मीद है। और पढें: 50MP कैमरा, 8GB RAM और 44W फास्ट चार्जिंग वाले Realme फोन को हर महीने 679 रुपये देकर लाएं घर, दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा Offer
स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी के मुताबिक, Realme Narzo 70 Turbo 5G फोन को 9 सितंबर के दिन दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस का डिजाइन मोट-स्पोर्ट्स से इंस्पायर्ड है। इसके बैकपैनल में ब्लैक और येलो कलर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि इसे आकर्षक लुक प्रदान करता है। और पढें: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग वाले Realme NARZO 70 Turbo 5G पर तगड़ा Discount, Amazon की Deal
कंपनी ने लॉन्च से पहले ही कंफर्म कर दिया है कि रियलमी की अपकमिंग स्मार्टफोन नार्जो 70 टर्बो 5जी Mediatek Dimensity 7300 Energy 5G चिपसेट के साथ आएगा। इस चिप को AnTuTu साइट पर 750,000 से ज्यादा प्वाइंट मिले हैं।
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स व लीक्स में कहा जा रहा है कि रियलमी के नए स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। फोन येलो के साथ-साथ ग्रीन और पर्पल शेड में आएगा। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का कैमरा मिलेगा। फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया जाएगा।
रियलमी नार्जो 70 टर्बो में फास्ट चार्जिंग से लैस 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेसिफिकेशन मिलेंगे।
लीक्स की मानें, तो Realme Narzo 70 Turbo की कीमत 15 से 20 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। यह डिवाइस ग्राहकों के लिए कई स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल होगा।
बता दें कि स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने कुछ दिन पहले Realme 13 5G को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। इसमें 5000mAh की बैटरी से लेकर 50MP तक का कैमरा दिया गया है।