comscore

Realme Narzo 70 5G और Narzo 70x 5G फोन 50MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Realme Narzo 70 5G और Narzo 70x 5G फोन भारत में लॉन्च हो गए हैं। यह दोनों ही कंपनी के मिड-रेंज फोन हैं। इनकी सेल 25 अप्रैल से शुरू होने वाली है। यहां जानें फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स।

Published By: Manisha | Published: Apr 24, 2024, 01:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme Narzo 70 5G और Narzo 70x 5G भारत में हुए लॉन्च
  • दोनों फोन में मिलता है 50MP कैमरा
  • दोनों ही फोन की सेल 25 अप्रैल को होगी शुरू
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme Narzo 70 5G और Narzo 70x 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं। यह कंपनी के लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन हैं। फीचर्स की बात करें, तो दोनों ही स्मार्टफोनमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा, इन दोनों ही फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। रियलमी नार्जो 70 5जी फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, दूसरी ओर नार्जो 70 एक्स 5जी फोन MediaTek Dimensity 6100+ के साथ आया है। आइए जानते हैं दोनों फोन की कीमत, उफलब्धता और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स। news और पढें: 50MP कैमरा, 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाले Realme Narzo 70x 5G को 500 से कम में लाएं घर, गजब है Offer

Realme Narzo 70 and 70x 5G price in India and Offer

कंपनी ने Realme Narzo 70 5G फोन को दो मॉडल्स में पेश किया है। फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इस फोन में Misty Forest Green और Snow Mountain Blue कलर ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, दूसरी ओर Realme Narzo 70x 5G फोन के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इसका एक मॉडल 6GB RAM और 128GB स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत 13,499 रुपये है। इस फोन में Misty Forest Green और Snow Mountain Blue कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं। news और पढें: Realme Valentine Day Sale on Amazon: रियलमी के गेमिंग फोन पर धाकड़ डिस्काउंट, सस्ते में लाएं घर

ऑफर्स की बात करें, तो Realme Narzo 70 5G फोन के दोनों ही वेरिएंट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। वहीं, Realme Narzo 70x 5G के 4GB RAM मॉडल पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, 6GB RAM मॉडल की खरीद पर 1500 रुपये का ऑफ मिलेगा।

Realme Narzo 70 5G Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Realme Narzo 70 5G फोन में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटर 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Realme Narzo 70x 5G Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Realme Narzo 70x 5G फोन में 6.72 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटर 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।