
Realme Narzo 70 5G और Narzo 70x 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं। यह कंपनी के लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन हैं। फीचर्स की बात करें, तो दोनों ही स्मार्टफोनमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा, इन दोनों ही फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। रियलमी नार्जो 70 5जी फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, दूसरी ओर नार्जो 70 एक्स 5जी फोन MediaTek Dimensity 6100+ के साथ आया है। आइए जानते हैं दोनों फोन की कीमत, उफलब्धता और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स।
कंपनी ने Realme Narzo 70 5G फोन को दो मॉडल्स में पेश किया है। फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इस फोन में Misty Forest Green और Snow Mountain Blue कलर ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, दूसरी ओर Realme Narzo 70x 5G फोन के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इसका एक मॉडल 6GB RAM और 128GB स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत 13,499 रुपये है। इस फोन में Misty Forest Green और Snow Mountain Blue कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं।
ऑफर्स की बात करें, तो Realme Narzo 70 5G फोन के दोनों ही वेरिएंट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। वहीं, Realme Narzo 70x 5G के 4GB RAM मॉडल पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, 6GB RAM मॉडल की खरीद पर 1500 रुपये का ऑफ मिलेगा।
फीचर्स की बात करें, तो Realme Narzo 70 5G फोन में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटर 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
फीचर्स की बात करें, तो Realme Narzo 70x 5G फोन में 6.72 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटर 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language