05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme Narzo 60X जल्द होगा लॉन्च, Amazon पर हुआ लिस्ट

Realme Narzo 60X को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किया गया है। रियलमी का यह फोन अगले महीने यानी सितंबर में पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह Realme 11X 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा।

Published By: Harshit Harsh

Published: Aug 29, 2023, 07:52 PM IST | Updated: Aug 30, 2023, 06:34 AM IST

Realme-Narzo-60X

Story Highlights

  • Realme Narzo 60X 5G जल्द भारत में लॉन्च होगा।
  • इस स्मार्टफोन को Amazon पर लिस्ट किया गया है।
  • इसे Realme 11X 5G का रीब्रांड वर्जन कहा जा रहा है।

Realme Narzo 60X: रियलमी जल्द भारतीय बाजार में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। नार्जो ब्रांड के अंतर्गत इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर टीज किया गया है, जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि स्मार्टफोन को जल्द बाजार में उतारा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी एक और फोन Realme C51 को भी लॉन्च करने वाली है, जिसकी लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। भारतीय बाजार में Realme C51 को 4 सितंबर को पेश किया जाएगा।

Realme Narzo 60X हो सकता है नाम

लीक्ड रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए स्मार्टफोन को कंपनी रियलमी Narzo 60X नाम दे सकती है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर स्मार्टफोन के नाम का कोई ऐलान नहीं किया है। इससे पहले कंपनी ने Narzo 60 और Narzo 60 Pro को पहले ही लॉन्च कर दिया है। रिपोर्ट की माने तो Narzo 60 Series में ही ये स्मार्टफोन शामिल हो सकता है।

Realme 11x 5G का होगा रीब्रांड वर्जन

Narzo 60X को अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन Realme 11x 5G का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि Realme 11X 5G को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है, जिसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं Realme 11x 5G के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में….

Realme 11x 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Realme 11X 5G में 6.74 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। ये डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन Realme UI 4.0 बेस्ड Android 13 के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी के इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

TRENDING NOW

रियलमी के इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी मिलती है। इसमें दो स्टोरेज ऑप्शन 8GB + 128GB और  8GB RAM+ 256 GB में पेश किया गया है। कंपनी ने इस फोन को मिडनाइट ब्लैक और पर्पल डॉन कलर ऑप्शन में पेश किया है। भारत में Realme 11x 5G की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language