
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 07, 2023, 01:23 PM (IST)
Realme GT5 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का प्रीमियम है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रियलमी का यह फोन144Hz डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5,400mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ ही इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। और पढें: 16GB RAM के साथ आ गया रियलमी का धाकड़ फोन, जानें कीमत
-6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले
-Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर
-16GB तक LPDDR5X RAM
-1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज
-50MP प्राइमरी कैमरा
-32MP सेल्फी कैमरा
-5,400mAh बैटरी
-100W फास्ट चार्जिंग और पढें: Realme GT5 Pro: 100W फास्ट चार्जिंग और दमदार बैटरी से लैस होगा स्मार्टफोन, इतनी होगी कीमत
फीचर्स की बात करें, तो Realme GT5 Pro स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2780*1264 पिक्सल है। वहीं, इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। फोन Android 14 बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी 5 प्रो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony’s LYT-808 1 इंच प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट दिया गया है। वहीं, इसमें 50MP का Sony IMX890 पेरिस्कोप सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5,400mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Realme GT5 Pro फोन के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3298 (लगभग 38,682 रुपये) है। वहीं, 16GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3598 (लगभग 42,201 रुपये) है। 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3898 (लगभग 45,719 रुपये) और 16GB+1TB स्टोरेज की कीमत CNY 4198 (लगभग 49,238 रुपये) है। कंपनी ने इस फोन को Red Rock, Bright Moon और Starry Night कलर ऑप्शन में पेश किया है।