12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

दमदार फीचर्स के साथ Realme GT Neo 5 SE जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

Realme ने पोस्टर जारी कर Realme GT Neo 5 SE की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। लेकिन, अभी तक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 15, 2023, 12:50 PM IST

Realme GT Neo 5 SE

Story Highlights

  • Realme ने GT Neo 5 SE की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है।
  • यह स्मार्टफोन 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी से लैस हो सकता है।
  • रियलमी के अपकमिंग डिवाइस की कीमत 30 हजार से कम होने की संभावना है।

Realme GT Neo 5 SE स्मार्टफोन पिछले कई महीनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में इस अपकमिंग डिवाइस को गीकबेंच समेत कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था, जहां से इसके संभावित स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली। अब कंपनी ने ऑफिशियल टीजर जारी कर स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। हालांकि, लॉन्च डेट की अनाउंसमेंट अभी तक नहीं की गई है।

जल्द लॉन्च होगा GT Neo 5 SE

91मोबाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार, Realme ने अपने आने वाले स्मार्टफोन Realme GT Neo 5 SE से जुड़ा नया पोस्टर चीनी सोशल मीडिया ऐप वीबो पर जारी किया है, जिसमें कमिंग सून लिखा है। लेकिन, इसमें लॉन्च डेट का उल्लेख नहीं किया गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मोबाइल फोन को इस महीने के अंत में पेश किया जा सकता है।

मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन

पिछली मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स के मुताबिक, Realme GT Neo 5 SE स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। पावर के लिए अगामी डिवाइस में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट सहित 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इतना ही नहीं मोबाइल फोन में Android 13 भी मिलेगा।

परफेक्ट फोटो क्लिक करने के लिए जीटी निओ 5 एसई में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,500mAh की बैटरी मिल सकती है। कनेक्टिविटी के लिहाज से हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जा सकता है।

कितनी हो सकती है कीमत

रियलमी जीटी निओ 5 एसई स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 25,000 से 30,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है। इसे कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। हालांकि, असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।

TRENDING NOW

यह डिवाइस भी होगा लॉन्च

जीटी निओ 5 एसई के अलावा 21 मार्च को Realme C55 भारत में लॉन्च होने वाला है। अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स में कहा गया है कि स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम होगी और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD डिस्प्ले व MediaTek Helio G88 चिपसेट दी जा सकती है। इसके साथ ही मोबाइल फोन में 64MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। जबकि, फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language