
Realme GT 7 Pro को हाल ही में भारत में टीज किया गया था। अब इस स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। इस स्मार्टफोन में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए क्वालकॉम का लेटेस्ट और पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6000mAh से ज्यादा की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा, हैंडसेट में OLED Plus डिस्प्ले, Dolby Vision और 24GB रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी के मुताबिक, Realme GT 7 Pro को 26 नवंबर के दिन भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। इसका मुकाबला बाजार में Samsung, Xiaomi और Vivo जैसी कंपनियों के फोन्स से होगा।
अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो Realme GT 7 Pro Eco² स्काई OLED स्क्रीन से लैस होगा। इसमें डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलेगा। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में Snapdragon 8 Elite चिप मिलेगी। वहीं, यह मोबाइल फोन लेटेस्ट Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए अपकमिंग स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। इसमें वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए 32MP का कैमरा मिल सकता है। िसके अलावा, डिवाइस में 24GB रैम दी जाएगी।
जीटी सीरीज का यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग वाली 6500mAh की जंबो बैटरी के साथ आएगा। इसमें डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, एनएफसी, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलेंगे।
रियलमी ने अभी तक जीटी 7 प्रो की प्राइसिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 45 से 50 हजार रुपये से शुरू हो सकती है। यह कई शानदार कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा।
रियलमी पी1 स्पीड 5जी को अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में OLED डिस्प्ले है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिप, 256GB स्टोरेज और वर्चुअल रैम दी गई है। इसमें 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसकी कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language