Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 22, 2024, 12:59 PM (IST)
Realme GT 6T भारत में लॉन्च हो गया है। यह GT लाइनअप का नया डिवाइस है, जिसे 2 साल बाद भारतीय बाजार में उतारा गया है। इसके प्रमुख फीचर की बात करें, तो स्मार्टफोन में क्वालकॉम की Snapdragon 7+ Gen 3 चिप दी गई है। इसमें डुअल LED लाइट मिलती हैं। डिवाइस में 120W सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इस नए हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन और कीमत डिटेल में जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें। और पढें: Realme GT 6T: इस दिन उठेगा दमदार स्मार्टफोन से पर्दा, मिलेंगे टॉप क्लास फीचर्स
रियलमी जीटी 6टी में 6.78 इंच का LTPO डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 120Hz है और इस पर सुरक्षा के लिए Gorilla Glass Victus 2 लगा है। बेहतर फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। और पढें: Realme GT 6T फोन Amazon पर हुआ लिस्ट, दमदार प्रोसेसर के साथ जल्द लेगा एंट्री
कंपनी ने रियलमी जीटी 6टी में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 50MP का है। इसके साथ ही सेटअप में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए हैंडसेट में 32MP का कैमरा दिया गया है।
रियलमी जीटी 6टी में 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और USB-C पोर्ट मिलता है। इसका वजन 190 ग्राम है।
Mastering the performance, sound and now price as well.
The #realmeGT6T will be available starting from ₹24,999 and #realmeBudsAir6 starting from ₹2,999
Get ready to shop.
First sale on 29th May, 12 Noon. pic.twitter.com/Kvc8RpKrA4— realme (@realmeIndia) May 22, 2024
रियलमी जीटी 6टी को 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है, जिनकी कीमत क्रमश: 24,999 रुपये, 26,999 रुपये, 29,999 रुपये और 33,999 रुपये है। इसकी सेल अमेजन इंडिया (Amazon India) पर 29 मई से शुरू होगी। इस पर एक्सचेंज ऑफर के साथ 2000 रुपये की छूट भी मिलेगी।
रियलमी जीटी 6टी के अलावा Realme Buds Wireless 3 Neo को भी लॉन्च किया गया है। इस नेकबैंड में 13.4mm के डायनेमिक बास ड्राइवर दिए गए हैं, जिससे हैवी साउंड मिलती है। इसमें AI Environmental Noise Cancellation भी मिलता है। इसके अलावा, नेकबैंड में गूगल फास्ट पेयर का भी सपोर्ट दिया गया है। इसकी असल कीमत 1,299 रुपये है, लेकिन बैंक ऑफर के साथ इसे 1,199 रुपये में खरीदा जा सकता है।