Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 13, 2024, 11:53 AM (IST)
Realme GT 6T की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इस स्मार्टफोन को अगले हफ्ते इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा, जिससे Xiaomi, Vivo और Oppo जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स को टक्कर मिलेगी। मुख्य फीचर्स की बात करें, तो बेहतर गेमिंग के लिए फोन में Qualcomm का दमदार प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें कर्व्ड स्क्रीन के साथ-साथ शानदार साउंड, तगड़ा कैमरा और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। और पढें: Realme GT 6T भारत में हुआ लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स, जानिए कीमत
रियलमी के मुताबिक, Realme GT 6T को 22 मई के दिन दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके लाइव इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। और पढें: Realme GT 6T फोन Amazon पर हुआ लिस्ट, दमदार प्रोसेसर के साथ जल्द लेगा एंट्री
A truly turbulent #TopPerformer is on the way to steal the spotlight with its premium nano mirror design!
You can win the #realmeGT6T by sharing your excitement in 6 words. Use #realmeGT6T and tag 2 friends.
Launching on the 22nd May, 12 noon!
know more: https://t.co/EvpA5diVHA pic.twitter.com/9moKXZoWJc— realme (@realmeIndia) May 13, 2024
अब तक सामने आई लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो रियलमी जीटी 6टी में 1.5के रेजलूशन वाला एलटीपीओ ओएलईडी डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट और LPDDR5x RAM दी जाएगी। इसमें UFS 4.0 स्टोरेज भी मिलेगी। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए अपकमिंग स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी और 8MP का सेकेंडरी सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।
Realme GT 6T में 5500mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जाएंगे। इसके अलावा, हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलेगी।
रियलमी ने अभी तक फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन हालिया लीक्स में कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 31 से 35 हजार के बीच रखी जा सकती है। वहीं, यह फोन ग्राहकों के लिए कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।