04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme GT 6T: इस दिन उठेगा दमदार स्मार्टफोन से पर्दा, मिलेंगे टॉप क्लास फीचर्स

Realme GT 6T की लॉन्च डेट आ गई है। इस स्मार्टफोन को अगले सप्ताह पेश किया जाएगा। इस हैंडसेट में 100W फास्ट चार्जिंग से लेकर कर्व्ड डिस्प्ले तक मिलेगा।

Published By: Ajay Verma

Published: May 13, 2024, 11:53 AM IST

realme (8)

Story Highlights

  • Realme GT 6T भारत में लॉन्च होने वाला है
  • इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट आ गई है
  • इसमें 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा

Realme GT 6T की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इस स्मार्टफोन को अगले हफ्ते इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा, जिससे Xiaomi, Vivo और Oppo जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स को टक्कर मिलेगी। मुख्य फीचर्स की बात करें, तो बेहतर गेमिंग के लिए फोन में Qualcomm का दमदार प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें कर्व्ड स्क्रीन के साथ-साथ शानदार साउंड, तगड़ा कैमरा और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Realme GT 6T Launch Date

रियलमी के मुताबिक, Realme GT 6T को 22 मई के दिन दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके लाइव इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा।

Realme GT 6T Specifications

अब तक सामने आई लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो रियलमी जीटी 6टी में 1.5के रेजलूशन वाला एलटीपीओ ओएलईडी डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट और LPDDR5x RAM दी जाएगी। इसमें UFS 4.0 स्टोरेज भी मिलेगी। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

फोटोग्राफी के लिए अपकमिंग स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी और 8MP का सेकेंडरी सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।

बैटरी

Realme GT 6T में 5500mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जाएंगे। इसके अलावा, हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलेगी।

TRENDING NOW

कितनी हो सकती है कीमत

रियलमी ने अभी तक फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन हालिया लीक्स में कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 31 से 35 हजार के बीच रखी जा सकती है। वहीं, यह फोन ग्राहकों के लिए कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language