
Realme GT 5 कंपनी का अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। हालांकि, लॉन्च से पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील करना शुरू कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने कंफर्म किया था कि यह फोन 24GB RAM के साथ लॉन्च होगा। वहीं, अब कंपनी ने इसकी चार्जिंग स्पीड रिवील कर दी है।
Realme ने अपनी चीनी माइ्क्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर टीजर पोस्टर शेयर करके Realme GT 5 फोन की चार्जिंग स्पीड कंफर्म कर दी है। टीजर पोस्टर के मुताबिक रियलमी जीटी 5 स्मार्टफोन में 240W सुपरफास्ट चार्जिंग स्पीड दी जाएगी। इससे पहले टीजर पोस्टर के जरिए कंपनी ने जानकारी दी थी कि फोन में 24GB RAM दिया जाएगा।
आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि रियलमी फोन 240W फास्ट चार्जिंग वाला फोन लेकर आ रही है। इससे पहले कंपनी ने Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन को 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया था। ग्लोबल मार्केट में यह Realme GT 3 नाम के साथ पेश किया गया था। इसके बाद अब कंपनी रियलमी जीटी 5 फोन में इस फास्ट चार्जिंग स्पीड को लेकर आने वाली है।
-6.74 इंच OLED डिस्प्ले
-144Hz रिफ्रेश रेट
-Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
-50MP Sony IMX890 का प्राइमरी कैमरा
-4,600mAh की बैटरी
आपको बता दें, कंपनी द्वारा कंफर्म किए गए फीचर्स के साथ-साथ फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी लीक में सामने आ चुकी है। पुरानी लीक का रूख करें, तो रियलमी का अपकमिंग फ्लैगशिप फोन 6.74 इंच OLED डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1.5K पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके साथ फोन में 24GB RAM दी जाएगी।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस कैमरा सेटअप में 50MP Sony IMX890 का प्राइमरी कैमरा शामिल हो सकता है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलेगा। इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर भी शामिल होने की उम्मीद है।
लीक की मानें, तो फोन दो बैटरी वेरिएंट में दस्तक दे सकता है। एक वेरिएंट में 4,600mAh की बैटरी हो सकती है, जिसके साथ 240W सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वहीं, 5200mAh बैटरी वाले वेरिएंट में 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language