comscore

Realme C67 5G शानदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

Realme C67 5G को भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है। यह C-सीरीज का नया फोन है। इस डिवाइस में 50MP का कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 14, 2023, 12:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme C67 5G भारत में लॉन्च हो गया है।
  • स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया गया है।
  • इससे Vivo और Oppo के फोन्स को कड़ी टक्कर मिलेगी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme C67 5G Launched: स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने C-सीरीज के नए डिवाइस Realme C67 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को दो आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। मुख्य फीचर्स की बात करें, तो रियलमी सी67 में LCD डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है। साथ ही हैंडसेट में 50MP का कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। news और पढें: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 6GB तक RAM वाले Realme C67 5G पर डिस्काउंट, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ

Realme C67 5G Specifications

आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले
MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट
50MP कैमरा
5000mAh बैटरी
33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग
Android 13 ओएस news और पढें: 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Realme C67 5G को कम दाम में लाएं घर, मिल रहा भारी डिस्काउंट

Realme C67 5G एंड्रॉइड 13 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस मोबाइल फोन में 6.72 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 120Hz है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर, Mali G57 GPU के साथ-साथ 6GB तक रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

फोटोज क्लिक करने के लिए Realme C67 में LED फ्लैश लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का मेन लेंस और 2MP का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। इसमें लाइव, पनोरमा और नाइट मोड जैसे फीचर दिए गए हैं।

बैटरी

रियलमी सी67 की बैटरी 5000mAh की है। इसको 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का साथ मिलेगा। इसमें कनेक्टिविटी के लिहाज से 5जी, डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसकी IP54 की रेटिंग मिली है। यानी कि यह डस्ट और वॉटर प्रूफ है।

Realme C67 5G Price In India

कंपनी ने Realme C67 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इसके 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 14,999 रुपये है। यह फोन ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन की Early सेल 16 दिसंबर और फर्स्ट सेल 20 दिसंबर से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर शुरू होगी। इस पर 2 हजार तक का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा।