comscore

Realme का नया 5G स्मार्टफोन FCC पर हुआ लिस्ट, बैटरी और चार्जिंग डिटेल लीक

Realme जल्द ही एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन को FCC पर लिस्ट किया गया है, जहां फोन के कुछ फीचर्स सामने आए हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Jul 14, 2023, 07:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme जल्द ही एक बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।
  • इस स्मार्टफोन को हाल ही में FCC पर देखा गया है।
  • लिस्टिंग में रियलमी के इस फोन के कुछ फीचर्स भी रिवील हुए हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme Narzo 60 Series हाल ही में लॉन्च हुई है। इस सीरीज में दो फोन Narzo 60 और Narzo 60 Pro आते हैं। इसके अलावा चीनी ब्रांड Realme C53 पर भी काम कर रहा है। रियलमी जल्द ही एक और फोन लाने वाला है। इस फोन को FCC सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। हालांकि, फोन का मॉडल नंबर और अन्य जानकारियां अभी सामने नहीं आई है। FCC लिस्टिंग में रियलमी के इस फोन की चार्जिंग और बैटरी फीचर आदि की डिटेल्स लीक हुई है। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

FCC लिस्टिंग में मिली जानकारी

Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी का यह फोन RMX3780 मॉडल नंबर के साथ FCC पर लिस्ट हुआ है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। हालांकि, चार्जिंग कैपेसिटी समेत अन्य जानकारियां अभी सामने नहीं आई हैं। रियलमी का यह फोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आएगा। फोन का वजन 192 ग्राम होगा और इसका साइज 165.66 x 75.98 x 8.09mm होगा। news और पढें: Realme GT 8 Series सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म, दमदार फीचर्स के साथ अगले हफ्ते लेगी एंट्री

आने वाले कुछ सप्ताह में रियलमी के इस अपकमिंग 5G स्मार्टफोन के बारे में और जानकारियां रिवील हो सकती हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह फोन भी बजट प्राइस रेंज में आएगा, जिसकी कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है।

Realme C53 का लॉन्च कंफर्म

रियलमी ने कल यानी 13 जुलाई को भारत में अपने अपकमिंग Realme C53 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म की है। इस फोन को अगले सप्ताह 19 जुलाई को भारत में पेश किया जाएगा। ब्रांड ने इस फोन का मैक्रो पेज लाइव किया है, जिसमें फोन के कुछ फीचर्स रिवील हुए हैं। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन Realme C सीरीज का पहला फोन होगा, जो 108MP कैमरा के साथ आएगा।

Realme C53 को पहले ही ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। यह स्मार्टफोन 6.74 इंच के IPS LCD HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 90Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस बजट फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर मिलेगा, जिसके साथ 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिया जाएगा।

फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकेंगे। फोन में 5000mAh की बैटरी और 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। Realme C53 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी और 2MP का प्रोट्रेट लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा। इस फोन के भारतीय वर्जन के फीचर्स काफी अलग हो सकते हैं।