comscore

Realme 14T स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च से पहले लीक, मिलेंगे दमदार फीचर्स

Realme 14T स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा हो गया है। इस फोन को दो वेरिएंट और कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। लॉन्च से पहले फोन के खास फीचर्स भी पता चल गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 15, 2025, 01:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 14T स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, लीक रिपोर्ट में न सिर्फ फोन के स्पेसिफिकेशन का पता चल गया है बल्कि फोन की कीमत का भी खुलासा हो गया है। इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लाया जाएगा। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में जंबों बैटरी पैक मिलेगा। हैंडसेट MediaTek Dimensity प्रोसेसर के साथ आने वाला है। स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: 50MP AI कैमरा, 256GB स्टोरेज और 6000mAh बैटरी के साथ आया Realme 14T फोन, जानें टॉप फीचर्स और देखें फर्स्ट लुक

Realme 14T Price in India (Expected)

91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, Realme 14T स्मार्टफोन को 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। यह इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत होगी। वहीं, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट को 18,999 रुपये में लाया जाएगा। फोन पर कंपनी 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर करेगी। हो सकता है यह रिटेल प्राइज हो। ऑनलाइन प्राइज इससे अलग हो। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Mountain Green और Lighting Purple में लॉन्च होगा। news और पढें: Realme 14T 5G भारत में हुआ लॉन्च, तगड़ी बैटरी के साथ मिलेगा 50MP का AI कैमरा

फोन के सभी स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार, Realme 14T स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 2100 nits होगी। फोन में डस्ट और वॉटर से सेफ्टी के लिए IP69 रेटिंग दी जाएगी।

इसके अलावा, फोन को Geekbench वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग की मानें तो फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलेगा। फोन Android 15 पर बेस्ड OS पर रन करेगा। फोन को सिंगल कोर टेस्ट में 784 और मल्टी कोर टेस्ट में 2,016 पॉइंट्स मिले हैं।

Realme 14T स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट 50MP मेन कैमरे से लैस होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा। अभी फोन की इतनी जानकारी ही सामने आई है। सटीक कीमत और स्पेसिफिकेशन तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेंगे। उम्मीद है कंपनी जल्द फोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर सकती है। साथ ही, फीचर्स भी टीज करना शुरू कर सकती है।