20 Jul, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme 14 Pro Series India Launch: दमदार फीचर्स के साथ ली एंट्री, जानें कीमत

Realme 14 Pro Series के दोनों स्मार्टफोन लंबे इंतजार के बाद भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन फोन्स को कई दमदार फीचर्स के साथ लाया गया है। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 16, 2025, 12:58 PM IST

realme 14 pro series

Realme 14 Pro Series आज भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ 5G पेश किए हैं। दोनों स्मार्टफोन की बिक्री ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ Flipkart पर की जाएगी। फोन्स को कई कलर और रैम वेरिएंट में लाया गया है। स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी ने Realme buds wireless 5 ANC भी लॉन्च किया है। आइये, स्मार्टफोन की कीमत और सेल ऑफर्स जानते हैं।

Realme 14 Pro Series Price

सीरीज के प्रो प्लस वेरिएंट की बात करें तो इसे तीन वेरिएंट में लाया गया है। बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आया है। इस वेरिएंट को 31,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा, फोन का टॉप वेरिएंट 12B RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 34,999 रुपये है। डिस्काउंट के साथ फोन 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा। इसकी सेल 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। सेल में फोन पर 4000 रुपये तक का बैंक ऑफर मिलेगा।

Realme 14 Pro 5G के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 24,999 रुपये है। फोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसे 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसकी सेल भी 23 जनवरी से शुरू होगी। इस पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा।

दोनों फोन्स Suede Grey, Pearl White और Jaipur Pink कलर ऑप्शन में आए हैं। फोन्स की प्री-बुकिंग आज 1:15 बजे से शुरू हो जाएगी। 22 जनवरी तक प्री-बुक करके कई ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

Realme 14 Pro+ Spec

Realme 14 Pro+ स्मार्टफोन में 6.83 इंच का क्वाड कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल रेजलूशन 2800 x 1272 है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6000mAh की बैटरी दी है। रियलमी का यह फोन 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 3 5G प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का मेन Sony IMX896 सेंसर, 50MP का Sony IMX882 पेरीस्कोप लेंस और 8MP का Sony IMX896 अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है।

इसके अलावा, सेल्फी और फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर F/2.0 है। यह 120FPS पर 1080p रेजलूशन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर रन करता है। फोन में 12GB तक RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है।

TRENDING NOW

Realme 14 Pro 5G Specs

Realme 14 Pro 5G स्मार्टफोन में फोन 6.77 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 6000mAh की बैचरी और 50MP का मेन कैमार दिया गया है। फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा, यह हैंडसेट Dimensity 7300 Energy 5G चिपसेट के साथ आया है। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language