
Realme मई महीने में अपनी दमदार सीरीज को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इस सीरीज का नाम Realme 11 होगा और इसमें तीन स्मार्टफोन दस्तक दे सकते हैं। इन फोन के नाम Realme 11, 11 Pro और 11 Pro+ होंगे। इस सीरीज को लेकर कंपनी ने नया टीजर पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में कर्व्ड डिस्प्ले और बैक पैनल पर आकर्षक कैमरा बंप देखने को मिलेगा। इसमें बैक पैनल पर रियलमी ब्रांडिंग का भी इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि अभी तक कंपनी ने लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है।
Realme 11 सीरीज में तीन हैंडसेट को पेश किया जा सकता है, जिसमें Realme 11 Pro और 11 Pro+ में Dimensity 7000 सीरीज का चिपसेट इस्तेमाल किया जा सकता है। इन दोनों फोन में 6.7 इंच का OLED screen का इस्तेमाल किया जाएगा, जो Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ दस्तक दे सकता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा।
Realme 11 Pro मॉडल में बैक पैनल पर 100MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 100MP का कैमरा मिलेगा। इसमें अन्य दो कैमरा सेंसर 2-2 मेगापिक्सल के होंगे। वहीं Realme 11 Pro+ में 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और 2MP का तीसरा सेंसर है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इन सभी फीचर्स को कंफर्म नहीं किया है।
रियलमी की इस सीरीज में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा प्रो मॉडल में 67W का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा Realme 11 Pro+ में 100W का फास्ट चार्जर मिल सकता है। तीनों ही स्मार्टफोन में Realme UI 4.0 बेस्ड Android 13 पर काम करेगा।
रियलमी को लेकर एक जानकारी सामने आई थी कि कंपनी अपकमिंग मिड रेंज स्मार्टफोन में 16GB तक रैम और 1TB तक की स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इन स्पेसिफिकेशन को लेकर कंफर्मेशन नहीं दी है। हालांकि अभी तक सभी स्पेसिफिकेशन पर कंपनी की तरफ से मुहर नहीं लगाई गई है। हालांकि जल्द ही इस सीरीज की लॉन्चिंग डेट का खुलासा होगा। इसके अलावा स्पेसिफिकेशन को लेकर भी जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language