Published By: Mona Dixit | Published: Apr 17, 2023, 01:39 PM (IST)
Realme 11 Series भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। अभी सीरीज के दो अपकमिंग स्मार्टफोन को भारत में Bureau of Indian Standards (BIS) की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। सीरीज के प्रो मॉडल Realme 11 Pro को पहले ही Bluetooth SIG लिस्टिंग में स्पॉट किया जा चुका है। इससे उम्मीद की जा रही है कि सीरीज का दूसरा फोन Realme 11 होगा। और पढें: Rakshabandhan Gifts: 200MP कैमरे वाले बेस्ट स्मार्टफोन, कम बजट में बनेगा काम
इसे Realme 10 Series के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है, जिसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। अपकमिंग सीरीज को हाल में FCC पर भी लिस्ट किया गया था। इससे फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। आइये, इनके बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Amazon Deals on 200MP Camera Phones: 200MP कैमरा वाले फोन पर भारी छूट, Vlogging के लिए रहेंगे बेस्ट
Pricebaba की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, Realme 11 Series के स्मार्टफोन को RMX3760 मॉडल नंबर के साथ Federal Communications Commission (FCC) वेबसाइट से अप्रूवल मिल गया है। इससे उम्मीद की जा रही कि इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। और पढें: Redmi Note 13 Pro से लेकर Samsung Galaxy S24 Ultra 5G, 200MP कैमरा वाले 5 धाकड़ फोन
रिपोर्ट की मानें तो Realme 11 Pro का मॉडल नंबर RMX3771 और Realme 11 Pro+ का मॉडल नंबर RMX3741 होगा। वहीं, RMX3760 सीरीज के बेस हैंडसेट Realme 11 का मॉडल नंबर होगा।
लिस्टिंग में खुलासा किया गया है कि Realme 11 स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आएगा। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर का करेगा। लिस्टिंग की मानें तो फोन कनेक्टिविटी के लिए VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth और NFC जैसे फीचर्स ऑफर करेगा। ध्यान देने वाली बात है कि अभी इन फीचर्स के अनुसार, स्मार्टफोन 5G सपोर्ट को सपोर्ट नहीं करेगा।
Mysmartprice की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में RMX3771 और RMX3761 रिलयमी मॉडल को सर्टिफाईड किया गया है। लॉन्चिंग की बात करें तो रियलमी की इस अपकमिंग सीरीज को इस साल के दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है। इन मॉडल्स को पहले भी 3C और TENAA पर लिस्ट किया जा चुका है।
Realme 11 Pro में 6.7 इंच का डिस्प्ले, 4780mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। फोन में 12GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज दिया जा सकता है।
प्रो प्लस वेरिएंट 6.7 इंच के कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ सकता है। यह Android 13 पर रन करेगा। फोन में 200MP का मेन कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।