Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 03, 2023, 09:15 AM (IST)
TENAA
Realme 10 Pro Series को कुछ महीने पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है। रियलमी अब इसकी अगली सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। Realme 11 सीरीज को हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर देखा गया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले कुछ महीनों में रियलमी अपनी इस अगली सीरीज को पेश करेगी। रियलमी 11 सीरीज की TENAA लिस्टिंग में फोन की डिजाइन भी सामने आई है। Realme 11 सीरीज में तीन डिवाइसेज Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro Plus लॉन्च हो सकते हैं। आइए, जानते हैं रियलमी की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के बारे में… और पढें: Rakshabandhan Gifts: 200MP कैमरे वाले बेस्ट स्मार्टफोन, कम बजट में बनेगा काम
एक भारतीय टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने Realme 11 Pro/Realme 11 Pro+ 5G की TENAA लिस्टिंग की डिटेल शेयर की है। इस लिस्टिंग में फोन की डिजाइन देखी जा सकता है। रियलमी की यह अपकमिंग सीरीज नए कैमरा मॉड्यूल के साथ पेश होगी। फोन के बैक में रिंगनुमा कैमरा मॉड्यूल और LED फ्लैश दिया गया है। इसके अलावा Realme की ब्रांडिंग फोन के बैक पैनल के बीच में दी गई है। पहले यह लेफ्ट साइट दी जाती थी। और पढें: Amazon Deals on 200MP Camera Phones: 200MP कैमरा वाले फोन पर भारी छूट, Vlogging के लिए रहेंगे बेस्ट
Realme 11 Pro+
161.6×73.9×8.2(mm)
183g
6GB, 8GB, 12GB, 16GB
128GB, 256GB, 512GB, 1TB
6.7-inch 2412×1080 AMOLED
200MP + 8MP + 2MP, 16MP front
2,435mAh dual cellऔर पढें: Redmi Note 13 Pro से लेकर Samsung Galaxy S24 Ultra 5G, 200MP कैमरा वाले 5 धाकड़ फोन
Realme 11 Pro
6.7-inch 2412×1080 AMOLED
6GB,8GB,12GB,16GB
128GB,256GB,512GB,1TB
161.6×73.9×8.2(mm)
185g
100MP main,… pic.twitter.com/CIMaXQwWjx— Mukul Sharma (@stufflistings) April 2, 2023
TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, रियलमी की यह सीरीज जल्द ग्लोबल मार्केट में एंट्री मार सकती है। अपकमिंग सीरीज में भी Realme 10 Pro+ 5G की तरह कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस अपकमिंग फोन का फ्रंट पैनल Realme 10 Pro+ की तरह है। ऐसे में TENAA लिस्टिंग में सामने आई डिजाइन Realme 11 Pro+ की हो सकती है। हालांकि, लिस्टिंग में फोन के किसी फीचर के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।
Realme 11 Pro/Realme 11 Pro+ 5G में Qualcomm Snapdragon 888 5G प्रोसेसर दिया जा सकता है। रियलमी की यह सीरीज 6.7 इंच के कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकती है। Realme 11 Pro+ 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 200MP का कैमरा मिल सकता है। साथ ही, फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा मिल सकता है। रियलमी की यह स्मार्टफोन सीरीज 5000mAh बैटरी और USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकती है। वहीं, Realme 11 Pro में 100MP का मेन कैमरा मिल सकता है।