04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme 11 Series जल्द होगी लॉन्च, TENAA पर हुई लिस्ट

Realme 11 Series को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के डिवाइसेज को सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर लिस्ट किया गया है। फोन की डिजाइन और फर्स्ट लुक भी लीक हुआ है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Apr 03, 2023, 09:15 AM IST

Realme Phone
TENAA

Story Highlights

  • Realme 11 Pro सीरीज को TENAA पर देखा गया है।
  • रियलमी का यह फोन जल्द लॉन्च हो सकता है।
  • लिस्टिंग में फोन की डिजाइन भी लीक हुई है।

Realme 10 Pro Series को कुछ महीने पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है। रियलमी अब इसकी अगली सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। Realme 11 सीरीज को हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर देखा गया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले कुछ महीनों में रियलमी अपनी इस अगली सीरीज को पेश करेगी। रियलमी 11 सीरीज की TENAA लिस्टिंग में फोन की डिजाइन भी सामने आई है। Realme 11 सीरीज में तीन डिवाइसेज Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro Plus लॉन्च हो सकते हैं। आइए, जानते हैं रियलमी की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के बारे में…

एक भारतीय टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने Realme 11 Pro/Realme 11 Pro+ 5G की TENAA लिस्टिंग की डिटेल शेयर की है। इस लिस्टिंग में फोन की डिजाइन देखी जा सकता है। रियलमी की यह अपकमिंग सीरीज नए कैमरा मॉड्यूल के साथ पेश होगी। फोन के बैक में रिंगनुमा कैमरा मॉड्यूल और LED फ्लैश दिया गया है। इसके अलावा Realme की ब्रांडिंग फोन के बैक पैनल के बीच में दी गई है। पहले यह लेफ्ट साइट दी जाती थी।

TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, रियलमी की यह सीरीज जल्द ग्लोबल मार्केट में एंट्री मार सकती है। अपकमिंग सीरीज में भी Realme 10 Pro+ 5G की तरह कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस अपकमिंग फोन का फ्रंट पैनल Realme 10 Pro+ की तरह है। ऐसे में TENAA लिस्टिंग में सामने आई डिजाइन Realme 11 Pro+ की हो सकती है। हालांकि, लिस्टिंग में फोन के किसी फीचर के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

TRENDING NOW

मिलेंगे ये फीचर्स

Realme 11 Pro/Realme 11 Pro+ 5G में Qualcomm Snapdragon 888 5G प्रोसेसर दिया जा सकता है। रियलमी की यह सीरीज 6.7 इंच के कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकती है। Realme 11 Pro+ 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 200MP का कैमरा मिल सकता है। साथ ही, फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा मिल सकता है। रियलमी की यह स्मार्टफोन सीरीज 5000mAh बैटरी और USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकती है। वहीं, Realme 11 Pro में 100MP का मेन कैमरा मिल सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language