comscore

Realme 11 5G स्मार्टफोन सीरीज भारत में जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

Realme 11 5G सीरीज की भारत में लॉन्चिंग की अनाउंसमेंट हो गई है। इस लाइनअप में Realme 11 और Realme 11x 5G को शामिल किया जाएगा। इन दोनों फोन को प्रीमियम लुक के साथ लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 10, 2023, 02:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme 11 5G सीरीज की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा हो गई है।
  • इस लाइनअप के तहत Realme 11 और Realme 11x 5G को उतारा जाएगा।
  • रियलमी ने पिछले महीने Realme Narzo 60 5G को पेश किया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने Realme 11 5G सीरीज की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इस लाइनअप के तहत Realme 11 5G और Realme 11X 5G डिवाइस को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इस अपकमिंग सीरीज की माइक्रोसाइट भी ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गई है, जिसमें फोन के लुक को देखा जा सकता है। हालांकि, इस साइट से लाइनअप में आने वाले स्मार्टफोन के फीचर की जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

Realme 11 5G सीरीज की माइक्रोसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, स्मार्टफोन के कैमरा मॉड्यूल के ऊपर गोल आकार की गोल्डन रिंग लगी है, जो इसे शानदार लुक प्रदान करती है। इसको Glory Halo डिजाइन का नाम दिया गया है। साथ ही, यह भी कंफर्म किया गया है कि डिवाइस में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर और 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलेगी। हालांकि, अभी तक Realme 11x को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।

Realme 11 5G में मिल सकते हैं ये फीचर

अब तक सामने आई लीक्स की मानें, तो रियलमी 11 5जी स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही हैंडसेट में AMOLED डिस्प्ले, 12GB रैम और 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा, फोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है।

ऐसे होंगे Realme 11x 5G के स्पेसिफिकेशन

हालियां मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी 11एक्स का डिजाइन रियलमी 11 5जी से मिलता-जुलता होगा। इसमें एचडी डिस्प्ले से लेकर 33W फास्ट चार्जिंग तक का सपोर्ट दिया जा सकता है।

Realme Buds Air 5 Pro से भी उठ सकता है पर्दा

रियलमी 11 5G स्मार्टफोन सीरीज के अलावा रियलमी बड्स एयर 5 प्रो को भी लॉन्च करने की योजना बना रहा है। यूजर्स को ईयरबड्स में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ 11mm का वूफर और 6mm के माइक्रो ट्विटर मिल सकते हैं, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करेंगे। इसके अलावा, ईयरबड्स में दमदार बैटरी भी दी जाने की उम्मीद है।

Realme Narzo 60 5G की डिटेल

याद दिला दें कि रियलमी ने पिछले महीने जुलाई में रियलमी नार्जो 60 स्मार्टफोन को भारत में पेश किया था। इस मोबाइल फोन की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका साइज 6.43 इंच है। पावर के लिए डिवाइस में MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट, 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

यह स्मार्टफोन Android 13 पर काम करता है। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 64MP का है। इसके अलावा, सेटअप में 2MP का दूसरा लेंस भी मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है।

रियलमी नार्जो 60 की बैटरी 5000mAh की है। इसको 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें स्मूथ कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।