
स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने Realme 11 5G सीरीज की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इस लाइनअप के तहत Realme 11 5G और Realme 11X 5G डिवाइस को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इस अपकमिंग सीरीज की माइक्रोसाइट भी ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गई है, जिसमें फोन के लुक को देखा जा सकता है। हालांकि, इस साइट से लाइनअप में आने वाले स्मार्टफोन के फीचर की जानकारी नहीं मिली है।
Be it the shine of the golden edges or the classic black, #realme11series5G is sure to entice you with its premium design.
Launching soon!#DoubleAceDoubleLeap #realme5thAnniversary
Know more: https://t.co/N7XrlMr8M4 pic.twitter.com/toxCl83jqf
— realme (@realmeIndia) August 10, 2023
Realme 11 5G सीरीज की माइक्रोसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, स्मार्टफोन के कैमरा मॉड्यूल के ऊपर गोल आकार की गोल्डन रिंग लगी है, जो इसे शानदार लुक प्रदान करती है। इसको Glory Halo डिजाइन का नाम दिया गया है। साथ ही, यह भी कंफर्म किया गया है कि डिवाइस में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर और 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलेगी। हालांकि, अभी तक Realme 11x को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।
अब तक सामने आई लीक्स की मानें, तो रियलमी 11 5जी स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही हैंडसेट में AMOLED डिस्प्ले, 12GB रैम और 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा, फोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है।
हालियां मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी 11एक्स का डिजाइन रियलमी 11 5जी से मिलता-जुलता होगा। इसमें एचडी डिस्प्ले से लेकर 33W फास्ट चार्जिंग तक का सपोर्ट दिया जा सकता है।
रियलमी 11 5G स्मार्टफोन सीरीज के अलावा रियलमी बड्स एयर 5 प्रो को भी लॉन्च करने की योजना बना रहा है। यूजर्स को ईयरबड्स में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ 11mm का वूफर और 6mm के माइक्रो ट्विटर मिल सकते हैं, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करेंगे। इसके अलावा, ईयरबड्स में दमदार बैटरी भी दी जाने की उम्मीद है।
याद दिला दें कि रियलमी ने पिछले महीने जुलाई में रियलमी नार्जो 60 स्मार्टफोन को भारत में पेश किया था। इस मोबाइल फोन की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका साइज 6.43 इंच है। पावर के लिए डिवाइस में MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट, 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
यह स्मार्टफोन Android 13 पर काम करता है। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 64MP का है। इसके अलावा, सेटअप में 2MP का दूसरा लेंस भी मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है।
रियलमी नार्जो 60 की बैटरी 5000mAh की है। इसको 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें स्मूथ कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language