07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Poco X5, Poco X5 Pro हुए TDRA पर लिस्ट, सामने आए सभी फीचर्स

Poco X5 और Poco X5 Pro को TDRA सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। पोको के ये स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकते हैं। फोन में 108MP तक कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jan 11, 2023, 12:06 PM IST

Poco-X5-Series

Poco X5 Series को इस महीने की आखिर तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, पोको के ये फोन रेडमी नोट 12 सीरीज के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के फोन को हाल ही में TDRA सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। पोको का यह बजट 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर, 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आएंगे। सर्टिफिकेशन साइट्स पर फोन के कुछ फीचर्स भी सामने आ चुके हैं।

TDRA लिस्टिंग में पोको के ये दोनों स्मार्टफोन Poco X5 और Poco X5 Pro के मॉडल नंबर सामने आए हैं। हालांकि, फोन के किसी स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल रिवील नहीं हुआ है। TDRA पर Poco X5 को मॉडल नंबर 22111317PC के नाम से लिस्ट किया गया है। वहीं, Poco X5 Pro मॉडल नंबर 22101320G के साथ लिस्ट हुआ है। हाल ही में Redmi Note 12 Pro Speed Edition को चीन में लॉन्च किया गया है। अपकमिंग पोको का फोन भारत में इसी फोन का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

Poco X5 सीरीज के फीचर्स

Poco X5 में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन में LPDDR4x RAM के साथ आ सकता है। फोन में 6GB RAM और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। फोन 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है। इसके बैक में 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड औ 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का पंच-होल कैमरा दिया जा सकता है।

इस सीरीज के Poco X5 Pro में भी 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। पोको का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसमें भी LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है।

TRENDING NOW

Poco X5 Pro के कैमरे की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का इन-डिस्प्ले कैमरा दिया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language