
Oppo Reno 8T 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर हो गई है और वह भारत में 3 फरवरी को दस्तक देगा। इसके साथ ही कंपनी ने अपने इस Upcoming Smartphone को लेकर कई दूसरी जानकारियों को शेयर किया। ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर भी कई जानकारियों को शेयर किया है, जिसमें बताया है कि यह मोबाइल 108MP के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह 15 मिनट के चार्जिंग में 9 घंटे का वीडियो स्ट्रीमिंग बैकअप देती है।
OPPO Reno 8T 5G को लेकर ऐलान हो चुका है कि वह Flipkart और OPPO की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर उपलब्ध होगा। बताते चलें कि ओप्पो रेनो 8T प्रो का लाइट वर्जन OPPO Reno 8T 5G होगा। यह स्मार्टफोन 93 स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आएगा। ओप्पो रेनो 8 सीरीज में फ्लैट डिस्प्ले है, लेकिन प्रो वेरिएंट में कर्व्ड डिस्प्ले दिया है। हालांकि Reno 8T 5G में कर्व्ड डिस्प्ले होगा या फिर फ्लैट स्क्रीन मिलेगा, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
Oppo Reno 8T 5G में 4,800mAh की बैटरी और 67W SuperVOOC का फास्ट चार्जर मिलेगा। इस चार्जर को लेकर ओप्पो का दावा है कि यह 15 मिनट के चार्जर में 9 घंटे का वीडियो बैकअप दे सकता है। पोस्टर से पता चलता है कि यह फोन shiny gold कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जो Oppo F21s Pro के जैसा होगा। इसके साथ ही कंपनी इसे ब्लैक कलर वेरिएंट में भी लॉन्च कर सकती है।
Oppo के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में Full-HD+ रेजोल्यूशन के साथ 10 बिट कलर सपोर्ट मिलेगा। 8 बिट की तुलना में 10 बिट डिस्प्ले 1 बिलियन कलर को एल्यूमिनेट कर सकता है। हालांकि यह डिस्प्ले कर्व्ड होगी या नहीं, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Oppo Reno 8T 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर दो बड़े कटआउट का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें ऊपर की तरफ 108MP का कैमरा इस्तेमाल किया जाएगा और अन्य दो कैमरों के बारे में जानकारी नहीं है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language