
Oppo कंपनी ने गुपचुप तरीके से Oppo Reno 8T 5G और Oppo Reno 8T 4G स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी के मिड-रेंज डिवाइस हैं, जो कि भारतीय मार्केट में कल यानी 3 फरवरी को ऑफिशियली लॉन्च होंगे। हालांकि, भारत लॉन्च से पहले कंपनी ने इन्हें ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और खूबियों के बारे में सबकुछ।
कंपनी ने Oppo Reno 8T 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत VND 9.9 million (लगभग 35,300 रुपये) तय की है। इसमें फोन का 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। इस फोन में दो कलर ऑप्शन Starlight Black और Dawn Gold को पेश किए गए हैं।
वहीं, दूसरी तरफ कंपनी ने Oppo Reno 8T 4G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत VND 8.49 million (लगभग 29,900 रुपये) है। इसमें फोन का 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। इस फोन में दो कलर ऑप्शन Starlight Black और Sunset Orange पेश किए गए हैं।
यह स्मार्टफोन Android 13-बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है। यह 6.7 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही डिस्प्ले में 950nits मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है। इसके साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर और एक 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4800mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
यह स्मार्टफोन भी Android 13-बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है। इसमें 6.43 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले में Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मिलता है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 100MP का है। इसके साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर और एक 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language