comscore

Oppo ला रहा 200MP कैमरे वाला तगड़ा फोन, मिलेगी Vivo-Samsung को टक्कर

OPPO Reno 15 Series में इस बार Reno 15 Pro Max देखने को मिल सकता है। इस डिवाइस के प्रोसेसर और ओएस से जुड़ी जानकारी पहली लीक हो गई थी। अब फोन के कैमरा से संबंधित डिटेल सामने आई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 22, 2025, 04:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OPPO Reno 15 Series को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस लाइनअप में OPPO Reno 15, OPPO Reno 15 Pro और OPPO Reno 15 Pro Max को जोड़ा जा सकता है। इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी तमाम रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। अब टिप्सटर ने लाइनअप के प्रो मैक्स मॉडल यानी ओप्पो रेनो 15 प्रो मैक्स के कैमरे और डिस्प्ले से जुड़ी डिटेल रिवील की है। आइए जानते हैं… news और पढें: 50MP सेल्फी कैमरे और 80W फास्ट चार्जिंग वाले OPPO Reno13 5G पर धमाका डील, 3000 रुपये तक हुआ सस्ता

OPPO Reno 15 Pro Max Specifications

टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया कि ओप्पो रेनो 15 सीरीज में इस बार OPPO Reno 15 Pro Max देखने को मिल सकता है। इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो 200MP मेन कैमरा लेंस से लैस होगा। इसके अलावा, सेटअप में 50 मेगापिक्सल का SOCELL JN5 अल्ट्रा वाइड और 50 मेगापिक्सल का ISOCELL JN5 पेरिस्कोप सेंसर भी मिल सकता है। news और पढें: Oppo Find X9 Pro और Find X9 Launched: दमदार कैमरा और शानदार परफॉर्मेंस के साथ आया ये फ्लैगशिप फोन

इस अपकमिंग डिवाइस में बेहतर व्यूइंग के लिए LTPO डिस्प्ले मिलने की संभावना । इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और रेजलूशन 1.5के होगा। इसके बेजल भी पतले होंगे। इसमें वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी।

अन्य फीचर्स

पुरानी रिपोर्ट्स की मानें, तो यह स्मार्टफोन Android 16 बेस्ड ColorOS 16 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। स्मूथ वर्किंग के लिए फोन में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर और 6500mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग से लैस होगी।

सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए रेनो 15 प्रो मैक्स में ई-सिम, फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट के साथ-साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

कितनी होगी कीमत ?

ओप्पो रेनो 15 प्रो मैक्स की कीमत से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है, मगर लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस डिवाइस को भारत में अगले साल लाया जा सकता है। इसकी कीमत 55 से 60 हजार रुपये के बीच रखी जाने की उम्मीद है।

कब होगा लॉन्च ?

ओप्पो की तरफ से रेनो 15 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अब तक आई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि ओप्पो रेनो 15 सीरीज को अगले महीने यानी नवंबर में चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद लाइनअप को अगले साल भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है, जहां इससे सैमसंग और वीवो जैसे ब्रांड को जोरदार टक्कर मिलेगी।