Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 19, 2025, 01:35 PM (IST)
Oppo Reno 14 5G सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए सीरीज की लॉन्चिंग कंफर्म की है। इस पोस्ट में फोन की पहली झलक देखने को मिली है, जिसमें फोन का कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है। इस पोस्टर में फोन का ग्रीन कलर ऑप्शन रिवील किया गया है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: OPPO Find N6 जल्द भारत में होगा लॉन्च! एचडी स्क्रीन के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर
OPPO India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए Oppo Reno 14 5G सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। फिलहाल, सीरीज की लॉन्च डेट रिवील नहीं की गई है। अभी कंपनी फोन को Coming Soon टैग के साथ टीज कर रही है। जैसे कि हमने बताया टीजर पोस्टर के जरिए न केवल कंपनी ने सीरीज की लॉन्चिंग कंफर्म की है बल्कि फोन का फर्स्ट लुक भी रिवील किया है। और पढें: 50MP कैमरा और 7025mAh बैटरी वाले OPPO Find X9 को खरीदने का सही Time, मिल रहा 8500 का बड़ा Discount
A glimpse is all it takes to spark curiosity 👀.
Something stunning is on its way ✨.
Coming Soon.#OPPOReno14Series #TravelWithReno#AIPortraitCamera pic.twitter.com/Yd9FMIM7HV— OPPO India (@OPPOIndia) June 19, 2025
पोस्टर की बात करें, तो पोस्टर में ओप्पो रेनो 14 सीरीज का एक मॉडल देखा जा सकता है। फिलहाल, साफ नहीं है कि यह कौन-से मॉडल की तस्वीर है। लीक्स की मानें, तो कंपनी इस सीरीजी के तहत Oppo Reno 14 5G और Reno 14 Pro 5G मॉडल्स पेश कर सकती है।
तस्वीर में ओप्पो रेनो 14 सीरीज का फोन ग्रीन कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। इस फोन का कैमरा मॉड्यूल OnePlus 13s की तरह दिख रहा है। हालांकि, ओप्पो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें दो कैमरा सेंसर बड़े कैमरा रिंग्स में मौजूद है। वहीं, तीसरा कैमरा रिंग लाइट के साथ कैप्सूल आकार के छोटे मॉड्यूल में दिया गया है। उसके नीचे फ्लैश लाइट देखी जा सकती है।
ओप्पो रेनो 14 सीरीज से जुड़ी कई लीक्स सामने आ चुकी है। लीक की मानें, तो कंपनी इस सीरीज के तहत Oppo Reno 14 5G और Reno 14 Pro 5G फोन्स को अगले महीने जुलाई महीने में पेश कर सकती है।