Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 08, 2025, 11:55 AM (IST)
Oppo Reno 14 Pro स्मार्टफोन पिछले काफी समय से खबरों में बना हुआ है। स्मार्टफोन को हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर स्पॉट किया गया है। इससे फोन की खास डिटेल सामने आई है। साथ ही, स्मार्टफोन के मॉडल नंबर का भी खुलासा हो गया है। आइये, ओप्पो के इस स्मार्टफोन की अन्य डिटेल जानते हैं। और पढें: 6200mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले OPPO Reno 14 Pro को यहां से खरीदने पर होगी हजारों की बचत, मिल रही 5000 तक की छूट
Oppo नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। इसे हाल में Geekbench पर PLA110 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में स्मार्टफोन का नाम कन्फर्म नहीं किया गया है। हालांकि, इसे Oppo Reno 14 Pro कहा जा रहा है। लिस्टिंग से पता चला है कि ओप्पो के इस स्मार्टफोन को Dimensity 8350 चिपेसट के साथ लाया जाएगा। Geekbecnch लिस्टिंग में स्मार्टफोन की अन्य डिटेल भी सामने आई है। इस फोन को 16GB RAM के साथ लाया जा सकता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर रन करेगा। और पढें: 50MP कैमरा, Dimensity 8450 और 6200mAh बैटरी वाले OPPO Reno 14 Pro पर 5000 की महा छूट, लपकें सुपर Offer
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज के प्रो वेरिएंट में 6.59 इंच का OLED LTPS डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1.5k और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। फोन में कंपनी 6000mAh की बैटरी दे सकती है। इस स्मार्टफोन में कंपनी 80W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
बता दें कि कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया गया है। Reno 14 स्मार्टफोन को कई वेरिएंट में लाया जाएगा। इसमें 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज दिया जाएगा। दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज, तीसरा वेरिएंट 16GB RAM और 256GB स्टोरेज, चौथा वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज और टॉप वेरिएंट 16GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ आएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Oppo Reno 14 Series चीन में 15 मई, 2025 को लॉन्च होने वाली है। भारत समेत अन्य मार्केट में स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डिटेल सामने नहीं आई है।