
Oppo Reno 10 के बाद चीनी ब्रांड अपनी अगली मिड बजट स्मार्टफोन Reno 11 सीरीज की तैयारी में है। इस सीरीज को अगले कुछ महीनों में पेश किया जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने मई 2023 में Reno 10 सीरीज को घरेलू बाजार में उतारा था, जिसे हाल ही में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। हालांकि, ग्लोबल लॉन्च हुए Reno 10 और Reno 10 Pro के फीचर्स चीनी वेरिएंट्स से अलग हैं, जबकि Reno 10 Pro+ का ग्लोबल वेरिएंट चीनी वेरिएंट की तरह ही है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो की यह सीरीज अगली तिमाही में घरेलू बाजार में दस्तक दे सकती है। इस सीरीज को Oppo Inno Day 2023 इवेंट में पेश किया जा सकता है।
ओप्पो ने अपनी Reno 9 सीरीज को चीन से बाहर नहीं पेश किया है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि Reno 11 सीरीज को भी केवल घरेलू बाजार में ही पेश किया जा सकता है। वहीं, ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने Oppo Reno 8, Reno 8 Pro और Reno 8T के बाद Reno 10 सीरीज उतारा है। अभी यह भी साफ नहीं है कि Oppo Reno 11 सीरीज में कौन-कौन से मॉडल पेश किए जाएंगे। पिछली सीरीज की तरह इसमें Reno 11, Reno 11 Pro और Reno 11 Pro+ को पेश किए जा सकते हैं। साथ ही, इसका लाइट वर्जन भी उतारा जा सकता है।
इस सीरीज के बारे में जो लेटेस्ट लीक रिपोर्ट सामने आई है, उसके मुताबिक, Reno 11 Series में पिछली सीरीज के मुकाबले बेहतर कैमरा फीचर मिल सकता है। चीनी ब्रांड इसके कैमरा सेंसर को अपग्रेड कर सकता है। इसमें पेरीस्कोप, टेलीफोटो और एक मैक्रो कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा Reno 11 सीरीज में नया कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है।
Oppo ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपना नया फ्लिप स्मार्टफोन Oppo Find N3 Flip पेश किया है, जो साल की शुरुआत में ग्लोबली लॉन्च हुए Find N2 Flip का अपग्रेड मॉडल है। इस मॉडल में कंपनी ने डिस्प्ले और कैमरा फीचर के साथ-साथ प्रोसेसर को भी अपग्रेड किया है। Find N3 Flip में 12GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में OnePlus ब्रांडिंग वाला कैमरा मॉड्यूल मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language