comscore

Oppo Reno 11 Series नवंबर के अंत में होगी लॉन्च! कैमरा सेटअप में होगा बदलाव

Oppo Reno 11 Series की लॉन्च डिटेल लीक हो गई है। लीक रिपोर्ट्स में सीरीज के स्मार्टफोन्स में मिलने वाले फीचर्स भी पता चल गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 07, 2023, 09:51 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Oppo Reno 11 Series में दो स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं।
  • कंपनी इस बार प्रो प्लस वेरिएंट को सीरीज से बाहर कर सकती है।
  • अभी सीरीज की ऑफिशियल लॉन्च डेट सामने नहीं आई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo Reno 11 Series की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। ओप्पो ने मई में बेहतरीन कैमरा सेटअप वाली सीरीज Oppo Reno 10 लॉन्च की थी। इसमें तीन स्मार्टफोन Oppo Reno 10, Reno 10 Pro और Oppo Reno 10 Pro+ शामिल है। अब कंपनी Reno 11 Series लाने की तैयारी में है। ओप्पो की इस सीरीज को इसमें मिलने वाले दमदार कैमरा सेटअप के लिए जाना जाता है। लेटेस्ट लीक में सीरीज की लॉन्च डिटेल सामने आई है। आइये, जानते हैं कब लॉन्च होगी Oppo Reno 11 Series… news और पढें: लीक हुई Oppo Reno 11 Series की कीमत, 12 जनवरी को होगी लॉन्च

Oppo Reno 11 Series Lauch Timeline

लोकप्रिय टिप्स्टर Digital Chat Station ने Oppo Reno 11 Series की लॉन्च डेट बताई है। DCS के अनुसार, ओप्पो की इस अपकमिंग फ्लेगशिप स्मार्टफोन सीरीज को चीन में नवंबर के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। news और पढें: Oppo Reno11 Series 5G की आ गई लॉन्च डेट, फ्री में Reno11 Pro और Enco Buds2 पाने का मौका

Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार, टिप्स्टर का कहना है कि इस बार सीरीज में केवल दो फोन्स ही आएंगे। कंपनी इस सीरीज में Oppo Reno 11 Pro+ लॉन्च नहीं करेगी। इसका मतलब है कि रेनो 11 सीरीज में इस बार केवल Reno 11 और Reno 11 Pro लॉन्च होंगे।

स्मार्टफोन में मिल सकते हैं ये फीचर्स

सीरीज के स्मार्टफोन्स में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो पिछली लीक की मानें तो Reno 11 सीरीज के हैंडसेट कर्व्ड एज के साथ आ सकते हैं। पिछली सीरीज Oppo Reno 10 की अपेक्षा इसके कैमरा सेटअप में कुछ अपग्रेड देखने को मिलेंगे। नए सीरीज के फोन्स में पेरीस्कोप टेलीफोटो मेक्रो लेंस मिलने की उम्मीद है। इतना ही नहीं, लीक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Reno 11 Series के बैक पेनल को रिफ्रेश डिजाइन मिलेगा।

अगर DCS की रिपोर्ट सही हुई और सीरीज नवंबर के अंत में लॉन्च हुई तो कंपनी की ओर से आने वाले दिनों में इससे संबंधित अन्य जानकारियां सामने आ सकती है। चीन के बाद इस सीरीज को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा। चीन और भारतीय वेरिएंट में प्रोसेसर समेत कुछ छोटे बदलाव हो सकते हैं।

अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज

नवंबर में Oppo Reno 11 Series के अलावा और भी फोन लॉन्च होने वाले हैं। DCS की मानें तो Honor 100 Series भी नवंबर में लॉन्च हो सकती है। इसके बाद दिसंबर में Vivo S18 Series और वीवो की सब ब्रांड iQOO Neo 9 लाइनअप चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है।