07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Oppo Reno 10 सीरीज इस दिन देगी भारतीय बाजार में दस्तक, जानिए संभावित कीमत व फीचर

Oppo Reno 10 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट का ऐलान हो गया है। इस लाइअप में तीन डिवाइस OPPO Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ को शामिल किया जाएगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 03, 2023, 01:48 PM IST

oppo

Story Highlights

  • Oppo Reno 10 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है।
  • इस सीरीज के तहत Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ को उतारा जाएगा।
  • इस स्मार्टफोन लाइनअप को सबसे पहले चीन में पेश किया गया था।

Oppo Reno 10 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इस लाइनअप के तहत Oppo Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। इन तीनों स्मार्टफोन में यूजर्स को बढ़िया कर्व्ड डिस्प्ले से लेकर दमदार प्रोसेसर और बैटरी तक मिलेगी।

Oppo Reno 10 Series India Launch Date

ओप्पो के अनुसार, ओप्पो रेनो 10 सीरीज भारत में 10 जुलाई को लॉन्च होने वाली है। इस लाइनअप की माइक्रोसाइट शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लाइव हो गई है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन सीरीज को सबसे पहले चीन में पेश किया गया था।

Oppo Reno 10 series specifications

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रेनो 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स में कर्व्ड डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा, जिनका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए वनीला मॉडल में Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया जा सकता है, जबकि मिड मॉडल में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट मिल सकती है। वहीं, प्रो प्लस वेरिएंट Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा।

अब फोटोग्राफी की बात करें, तो बेस मॉडल में 50MP का Sony IMX890 सेंसर दिया जाएगा। इसका कैमरा OIS सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, प्रो और प्रो प्लस मॉडल में क्रमश: 32MP और 64MP का पोट्रेट लेंस मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए तीनो हैंडसेट में 32MP का कैमरा मौजूद होगा।

Oppo Reno 10 series leak price

टिप्सटर अभिषेक यादव ने कुछ दिन पहले अपकमिंग ओप्पो रेनो 10 सीरीज की कीमत रिवील की थी। टिप्सटर की मानें, तो Reno 10 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में 30 हजार रुपये होगी। वहीं, इस सीरीज के मिड मॉडल Reno 10 Pro की कीमत 40 हजार और टॉप-मॉडल Reno 10 Pro+ की कीमत 50,000 रुपये से शुरू होगी।

Oppo A78 5G की डिटेल

स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने इस साल की शुरुआत में Oppo A78 5G मोबाइल को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की भारत में कीमत 18,999 रुपये है और इसे ऑफिशियल वेबसाइट व ऑनलाइन शॉपिंग साइट से खरीदा जा सकता है। अब स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो मोबाइल फोन में 6.56 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 720×1,1612 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसकी स्क्रीन 600nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। सीमलेस वर्किंग के लिए डिवाइस में MediaTek Dimensity 700 चिप, 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

TRENDING NOW

ओप्पो ए78 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50MP का मेन लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए मोबाइल फोन में 8MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language