comscore

Oppo Reno 10 सीरीज 10 जुलाई को हो सकती है लॉन्च, कीमत हुई लीक

Oppo Reno 10 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट और कीमतें ऑनलाइन लीक हो गई है। बता दें, इस सीरीज के तहत Oppo Reno 10 5G, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ स्मार्टफोन्स लॉन्च हो सकते हैं।

Published By: Manisha | Published: Jun 30, 2023, 12:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Oppo Reno 10 सीरीज 10 जुलाई को हो सकती है लॉन्च
  • कंपनी ने लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है
  • सीरीज की भारतीय कीमत हुई ऑनलाइन लीक
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo Reno 10 सीरीज पिछले महीने चीन में लॉन्च हुई थी। वहीं अब जल्द ही इस सीरीज को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। फिलहाल कंपनी ने ऑफिशियली इस सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। हालांकि, यह साफ हो चुका है कि लॉन्च के बाद इस सीरीज को Flipkart से खरीदा जा सकेगा। Oppo India साइट पर भी इसे Coming Soon के साथ लिस्ट कर दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर लीक्स में इस सीरीज की लॉन्च डेट के साथ-साथ भारतीय कीमत सामने आ चुकी हैं। बता दें, चीन में इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया था, जिसमें Oppo Reno 10 5G, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ शामिल हैं। news और पढें: 32MP सेल्फी कैमरा वाले Oppo Reno 10 5G को सस्ते में लाएं घर, मिल रहे फाडू ऑफर्स

Oppo Reno 10 series leak price and launch date

टिप्सटर Abhishek Yadav ने हाल ही में ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि भारत में Oppo Reno 10 सीरीज 10 जुलाई 2023 को लॉन्च होगी। लॉन्च डेट के बाद अब टिप्सटर ने इस सीरीज की भारतीय कीमत भी रिवील कर दी है। लेटेस्ट ट्वीट में टिप्सटर ने बताया है कि Oppo Reno 10 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 30,000 रुपये से शुरू होगी। वहीं, Oppo Reno 10 Pro मॉडल की शुरुआती कीमत 40,000 रुपये होगी। वहीं, हाई-एंड Oppo Reno 10 Pro+ मॉडल की कीमत 50,000 रुपये से शुरू होगी। news और पढें: सस्ते में खरीदें OPPO Reno10 5G, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

 


जैसे कि हमने बताया कंपनी ने फिलहाल ओप्पो रेनो 10 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट ऑफिशियली कंफर्म नहीं की है। हालांकि, यह कंफर्म कर दिया है कि सीरीज की सेल भारत में Flipkart और Oppo India वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। लॉन्च से पहले दोनों ही साइट्स पर सीरीज को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी गई है। माइक्रोसाइट में फोन से जुड़ी कुछ डिटेल्स रिवील हो चुके हैं।

Oppo Reno 10 series: Key specs (confirmed)

कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि इस सीरीज में शामिल फोन दो कलर ऑप्शन के साथ आएंगे, जिसमें ब्लू और सिल्वर ग्रे ऑप्शन शामिल होंगे। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन्स कर्व्ड डिस्प्ले पैनल के साथ दस्तक देंगे, जिनका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। वनीला वेरिएंट Snapdragon 778G प्रोसेसर से लैस होने वाला है, जबकि प्रो वेरिएंट में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर मिलेगा। प्रो प्लस की बात करें, तो इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मौजूद होगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP Sony IMX890 सेंसर मिलेगा, जो कि OIS सपोर्ट के साथ दस्तक देगा। वहीं, प्रो और प्रो प्लस मॉडल्स में 32MP और 64MP पोट्रेट सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए सभी फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ दस्तक देंगे।