comscore

OPPO Reno 10 सीरीज आज भारत में होगी लॉन्च, जानें कब और कहां देखें इवेंट

Oppo Reno 10 सीरीज आज भारत में लॉन्च होने वाली है। इस लाइनअप में Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ को शामिल किया जाएगा। इन तीनों स्मार्टफोन के फीचर और कीमत की डिटेल सामने आ चुकी है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 10, 2023, 08:59 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Oppo Reno 10 सीरीज आज भारत में लॉन्च होने वाली है।
  • इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन को उतारा जाएगा।
  • रेनो 10 सीरीज को भारत से पहले चीन में पेश किया जा चुका है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

स्मार्टफोन ब्रांड OPPO की लेटेस्ट Reno 10 सीरीज आज यानी 10 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाली है। इस लाइनअप के तहत तीन डिवाइस OPPO Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इन तीनों स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट (Flipkart) से की जाएगी। बता दें कि इस सीरीज को भारत से पहले चीन में पेश किया जा चुका है। news और पढें: Oppo ला रहा 200MP कैमरे वाला तगड़ा फोन, मिलेगी Vivo-Samsung को टक्कर

कहां देखें Live Stream

कंपनी के मुताबिक, OPPO Reno 10 सीरीज को लॉन्च इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। यह लॉन्चिंग इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब (Youtube) चैनल पर देखा जा सकेगा। news और पढें: 50MP सेल्फी कैमरे और 80W फास्ट चार्जिंग वाले OPPO Reno13 5G पर धमाका डील, 3000 रुपये तक हुआ सस्ता

Oppo Reno 10 सीरीज में मिलने वाले फीचर

अब तक सामने आई लीक्स की मानें, तो रेनो 10 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। इनका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। सीरीज के बेस मॉडल यानी रेनो 10 में Snapdragon 778G चिपसेट दी जा सकती है, जबकि मिड वेरिएंट यानी रेनो 10 प्रो में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं, लाइनअप के टॉप-मॉडल में Snapdragon 8+ Gen 1 दिया जा सकता है।

शानदार फोटो क्लिक करने के लिए रेनो 10 में OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का कैमरा दिया जा सकता है, जबकि प्रो वेरिएंट में 32MP और प्रो प्लस में 64MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए तीनों फोन्स में 32MP का कैमरा होने की संभावना है।

कितनी हो सकती है कीमत

ओप्पो ने अभी तक अपकमिंग सीरीज की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन हालियां मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Oppo Reno 10 की कीमत 38,999 रुपये रखी जा सकती है। वहीं, Reno 10 Pro 44,999 रुपये और Reno 10 Pro+ 59,999 रुपये की कीमत में मिलेगा।

मई में लॉन्च हुआ Oppo A98 5G

ओप्पो ने इस साल मई में Oppo A98 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत RM1399 (लगभग 25,795 रुपये) है। इस कीमत में 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फीचर पर नजर डालें, तो इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। सीमलेस वर्किंग के लिए Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

ओप्पो ए98 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का डेप्थ लेंस और तीसरा 2MP का माइक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है। फिलहाल, इस फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इससे जुड़ा कोई अपडेट अभी तक नहीं मिला है।