comscore

Oppo Find X7 Pro में मिलेगा बड़ा कैमरा मॉड्यूल, लीक फोटो में दिखा डिजाइन

Oppo Find X7 Pro की लाइव फोटो लाक हो गई है। अपकमिंग फ्लैगशिप फोन का डिजाइन और कैमरा मॉड्यूल की डिटेल सामने आई हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 06, 2023, 09:11 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Oppo Find X7 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
  • फ्लैगशिप स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है।
  • फोन में बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo Find X7 Series अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज में कंपीन दो स्मार्टफोन Oppo Find X7 और Find X7 Pro पेश किए जाएंगे। ब्रांड ने हाल ही में जानकारी दी है कि इस फ्लगैशिप स्मार्टफोन सीरीज के साथ नेक्स्ट जेनरेशन का हैसलब्लैड हाइपरटोन कैमरा सिस्टम भी पेश किया जाएगा। अब ऑफिशियल लॉन्च से पहले Oppo Find X7 Pro की हेंड्स ऑन फोटोज लीक हो गई हैं। लीक फोटोज में स्मार्टफोन का पूरा डिजाइन सामने आ गया है। इसमें ऑक्टागोन आकार का बड़ा कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है। डिजाइन के अलावा लॉन्च से पहले कई लीक रिपोर्ट्स में इसके फीचर्स भी पता चल गए हैं। आइये, अपकमिंग फ्लैगशिप की फोटो और फीचर्स जानते हैं। news और पढें: OPPO Find X7 Ultra के 8 बेस्ट फीचर्स, देखें लुक

Oppo Find X7 Pro डिजाइन

91Mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Oppo Find X7 Pro की लाइव फोटोज में सेल्फी के लिए फोन के सेंटर में पंच होल कटआउट मिल रहा है। इस स्मार्टफोन में कर्व्ड ऐज दी गई हैं। इसके अलावा, स्मार्टफोन को लॉक-अनलॉक के लिए इसमें कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा। news और पढें: OPPO Find X7 और OPPO Find X7 Ultra फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत

कैमरा मॉड्यूल है अलग

लाइव फोटो में पूरा कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है। स्मार्टफोन के बैक साइड में ऑक्टागोन आकार का बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें चार कैमरा सेंसर केसाथ LED फ्लैश भी लगा है। कैमरा सेटअप में दो बड़े पेरीस्कोर सेंसर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओप्पो के इस आने वाले फ्लैगशिप फोन में 1 इंच का Sony LYT-900 सेंसर दिया जा सकता है। बाकी तीन सेंसर अल्ट्रा-वाइज एंगल लेंस होंगे। इसके अलावा, फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 2K AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।

पेनल या तो BOE या फिर Samsung E7 से होगा। हालांकि, बेस वेरिएंट को BOE X1 स्क्रीन के साथ लाया जा सकता है, जिसे OnePlus और BOE ने मिलकर डेवलप किया है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा, Oppo Find X7 में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।

अभी इसकी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं हुई है। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी आगे आने वाले समय में इससे संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।