Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 06, 2023, 01:47 PM (IST)
OPPO Find N2 Flip स्मार्टफोन पिछले साल दिसंबर महीने में Oppo Find N2 के साथ चीन में लॉन्च हो चुका है। अब इस फोन के ग्लोबल लॉन्च का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान इस फ्लिप फोन को ग्लोबली लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले अब इस डिवाइस की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। और पढें: 32MP सेल्फी कैमरा वाले Oppo Find N2 Flip पर धांसू ऑफर, मिल रहा 8 हजार का तगड़ा Discount
Appuals की लेटेस्ट रिपोर्ट में टिप्सटर Sudhanshu Ambhore का हवाला देते हुए OPPO Find N2 Flip स्मार्टफोन की कीमतों का खुलासा किया गया है। लीक हुई कीमत यूरोपियन मार्केट के लिए है, जो कि चीन की कीमत से काफी ज्यादा है। और पढें: Flipkart Sale: Oppo Find N2 Flip 5G स्मार्टफोन पर जबरदस्त ऑफर, 10 हजार रुपये बचाने का शानदार मौका
रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप फोन को ग्लोबल मार्केट में सिंगल रैम व स्टोरज वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इस फोन की कीमत EUR 1100 (लगभग 97,900 रुपये) और EUR 1200 (लगभग 1,06,800 रुपये) के बीच होगी। यह दाम फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट का होगा। यह फोन Astral Black और Moonlit Purple कलर में पेश किया जाएगा।
ओप्पो के इस फ्लिप स्मार्टफोन में 6.8 इंच का foldable AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Full HD+ रेजोल्यूशन का डिस्प्ले है, जो 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया गया है। इस स्मार्टपोन में एक सेकेंडरी डिस्प्ले भी होगा, जो 3.26 AMOLED स्क्रीन के साथ आता है। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया गया है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 मिलेगी।
इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा दिया मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 4,300mAh डुअल-सेल बैटरी के साथ 44W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।