Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 24, 2024, 12:09 PM (IST)
Oppo A series में एक नया स्मार्टफोन Oppo A60 जोड़ने वाला है। स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन जैसे Geekbench और Google play console पर स्पॉट किया जा चुका है। कंपनी ने अभी स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन के रेंडर्स और सभी स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: Oppo Find X9 Pro और Find X9 Launched: दमदार कैमरा और शानदार परफॉर्मेंस के साथ आया ये फ्लैगशिप फोन
बता दें कि यह Oppo A60 का 4G वेरिएंट होगा। 91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, टिप्स्टर Sudhanshu Ambhore ने बताया है कि ओप्पो के इस फोन में पंच होल नॉच वाली डिस्प्ले दी जाएगी। फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन ब्लू और परपल में लाया जाएगा। फोन फ्लैट एज डिजाइ और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लाया जाएगा। फिंगरप्रिंट सेंसर पर पावर बटन मिल रहा है। और पढें: 50MP कैमरे और 7000mAh बैटरी वाले OPPO F31 5G पर सुपर ऑफर, 1500 तक का मिलेगा Cashback
Oppo A60 को CPH2631 मॉडल नंबर के साथ लाया जाएगा। इस मॉडल नंबर के साथ फोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। Geekbench benchmark डेटाबेस और गूगल प्ले कंसोल डेटाबेस लिस्टिंग में फोन को Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ देखा गया है।
अपकमिंग ए सीरीज के स्मार्टफोन को 90hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। फोन 50MP कैमरे के साथ आ सकता है। यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। ओप्पो का यह फोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।
Oppo A60 4G में 6.67 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले की उम्मीद है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1604 × 720, रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस 950 nits होगा। इसके अलावा, इस फोन में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
फोन Android 14 पर बेस्ड ColoroS 14.0.1 पर रन करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50MP का मेन, 2MP का दूसरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन 8MP के कैमरा से लैस हो सकता है।
स्मार्टफोन में 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में USB Type-C और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया जा सकता है। फोन स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स से लैस हो सकता है।