07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OPPO A1x स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, दो कैमरे के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी

OPPO A1x स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में दो कैमरे मिलते हैं। इसकी कीमत बजट सेगमेंट में रखी गई है।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 30, 2023, 05:03 PM IST

oppo a1x

Story Highlights

  • OPPO A1x लॉन्च हो गया है।
  • नए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
  • फोन की कीमत बजट सेगमेंट में रखी गई है।

OPPO ने A-सीरीज का एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन OPPO A1x घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की डिजाइन साधारण है। मुख्य फीचर की बात करें, तो नए हैंडसेट के बैक-पैनल में 2 कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा, मोबाइल फोन में Dimensity 700 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, ग्लोबल मार्केट में इस फोन का मुकाबला रेडमी, वीवो और रियलमी जैसी कंपनियों के डिवाइस से होगा।

OPPO A1x Specifications

ओप्पो के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है। इसके रेजलूशन 1612 x 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसका कलर गेमट 100 प्रतिशत है। इसमें पावर के लिए MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, जिसे एक्सटेंड किया जा सकता है। वहीं, यह डिवाइस Android 12 बेस्ड ColorOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फोटो खींचने के लिए OPPO A1x में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13MP का वाइड एंगल लेंस और दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी डिटेल

OPPO A1x में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 10W फास्ट चार्जिंग की सहायता से चार्ज किया जा सकता है। इसमें डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस यूएसबी पोर्ट और हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।

OPPO A1x Price

Oppo A1x फोन 6GB + 128GB और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में अवेलेबल है, जिनकी कीमतें क्रमश: 1,399 चीनी युआन (करीब 16,694 रुपये) और 1,599 चीनी युआन (करीब 19,081 रुपये) है। इसे ब्लैक और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।

OPPO Find X6 की डिटेल

आपको बता दें कि ओप्पो ने इस महीने फाइंड एक्स 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। 6.74 इंच डिस्प्ले वाले मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर दिया गया है।

TRENDING NOW

50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ स्मार्टफोन में 4800mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें डुअल सिम, ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language